जालंधर : पंजाब कांग्रेस लंबे समय से बगावत में है. नतीजतन, अक्सर यह देखा जाता है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान अपने ही विधायकों या मंत्रियों से सहमत नहीं हैं. इसीक्रम में जालंधर कैंट से कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने पंजाब में महिलाओं की मुफ्त यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री के बयान का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह फैसला सही नहीं है. उन्होंने कहा कि पंजाब में महिलाओं की मुफ्त यात्रा बंद की जाए ताकि पीआरटीसी और पनबस के अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी किया जा सके.
पंजाब की कांग्रेस इकाई में घमासान के जारी है. वर्ष 2019 में कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिद्धू और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच तनातनी जारी है.
गौरतलब है कि कुछ सप्ताह पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी. इन दिनों सिद्धू एक बार फिर से मुख्यमंत्री को घेर रहे हैं. विधायक परगट सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ अन्य नेताओं ने भी मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.