नई दिल्ली : फेमस रैपर और सिंगर हनी सिंह (Honey Singh) के साथ बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है. हनी सिंह (Honey Singh) साउथ दिल्ली के एक क्लब में शो के लिए आए थे, जहां उनके साथ कथित तौर पर मारपीट किए जाने के बाद 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. इस शिकायत में अब पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. जानकारी के मुताबिक, हनी सिंह के शो में कुछ लोग जबरदस्ती घुस आए और उन्हें स्टेज पर जाकर धमकाने लगे. साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने पूरे मामले पर कहा कि मामला 27 मार्च 2022 का है, जिसमें हौज खास थाने में शिकायतकर्ता हृदेश सिंह उर्फ यो यो हनी सिंह ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 26-27 मार्च की मध्य रात्रि में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, जब लाइव शो कार्यक्रम चल रहा था.
पढ़ें: अश्लील आवाज मामला : नागपुर के थाने में हनी सिंह ने दिया वायस सैंपल
अचानक पांच-छह अज्ञात व्यक्ति मंच पर जबरदस्ती घुस गए और उनके साथ दुर्व्यवहार किया और शो को बाधित किया, जिसके बाद शो को बंद कर दिया गया. इतना ही नहीं इन लोगों ने स्टेज पर बीयर की बोतल भी दिखाना शुरू कर दिया और कलाकारों को स्टेज पर धमकी दी और उनके साथ जबरदस्ती हाथापाई की गई. इसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर हौज खास थाने में धारा 323/ 341/506/34 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच के दौरान सभी पांच कथित व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.