ETV Bharat / bharat

Four Arrested For Smuggling Gold: सूरत एयरपोर्ट के पास दुबई से तस्करी कर लाए गए 4.3 करोड़ रुपये के सोने के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 10:22 PM IST

सूरत पुलिस की एसओजी टीम ने 4.30 करोड़ रुपए का सोना जब्त कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया (Four Arrested For Smuggling Gold) है. एसओजी की टीम पिछले 15 दिनों से उन पर नजर रख रही थी। बीती रात चेकिंग के दौरान हम इस गिरोह को पकड़ने में सफल रहे.

Four Smuggler Arrested Near Surat Airport
सूरत एयरपोर्ट के पास दुबई से तस्करी कर लाये गये 4.3 करोड़ रुपये के सोने के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

सूरत: सूरत एसओजी पुलिस ने 7.158 किलो सोने के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया (Four Smuggler Arrested Near Surat Airport) है. यह गिरोह दुबई के व्यापारियों से सोने का पेस्ट लाता था, सोने के साथ रसायनों को मिलाकर दुबई से सूरत तक सोने की तस्करी करता था. बता दें, गिरोह तस्करी के दौरान सुरक्षा जांच से बचने के लिए अंडरवियर में छिपा देते थे. दरअसल, इस गिरोह के दो सदस्य सोने को छुपाकर दुबई से तस्करी कर रहे थे, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यह गिरोह वाहन से डुम्मस एस.के. नगर चौराहे से गुजरने वाला है. सूचना के आधार पर देर रात एओजी पुलिस ने होंडा सिविक कार में सवार चार लोगों को हिरासत में लिया है.

  • Gujarat | SOG team of Surat Police seized gold worth Rs 4.30 crores and arrested 4 people

    The SOG team was keeping an eye on them for the last 15 days. We were successful in nabbing this gang during the checking last night. 4 people including Fenil, Nirav, Umesh and Sawan were… pic.twitter.com/ZbX1XxDIXH

    — ANI (@ANI) April 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Gujarat | SOG team of Surat Police seized gold worth Rs 4.30 crores and arrested 4 people

The SOG team was keeping an eye on them for the last 15 days. We were successful in nabbing this gang during the checking last night. 4 people including Fenil, Nirav, Umesh and Sawan were… pic.twitter.com/ZbX1XxDIXH

— ANI (@ANI) April 30, 2023

हिरासत में लिए गए दो व्यक्तियों के अंडरवियर और बूट से सोना बरामद हुआ है. जिसका वजन 7.158 किलो है. जिसकी कीमत 4,29,48,000 रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने चारो को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में सूरत शहर के संयुक्त पुलिस कमिश्नर शरद सिंघल ने कहा कि सूरत एसओजी पुलिस को सूचना मिली थी कि सोने की तस्करी हो रही है. दुबई से आने वाले सोने पर कस्टम ड्यूटी से बचने का काम किया जा रहा है. जिससे पिछले 15 दिनों से इस गिरोह पर हमारी नजर बनी हुई थी. बीती रात एसके नगर चौराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान इस गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा गया. इस गिरोह के चार सदस्यों में से दो सदस्य फेनी और नीरव दुबई से आ रहे थे. दो अन्य व्यक्ति उमेश और सावंत यहां से सोने कि तस्करी में मदद करते थे. ये लोग एक दुबइ कि ट्रीप के 25 हजार रुपए देते थे। इसके अलावा आने-जाने का टिकट भी दिया जाता था और वहां ठहरने की सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाती थीं.

दुबई से सोना अंडरगारमेंट्स में और जुते में छुपाकर लाते थे. बता ये लोग सोने को पहले पाउडर के रूप में लाते हैं और फिर उसमें केमिकल मिलाकर पेस्ट बना लेते हैं. पेस्ट में सेलो टेप को लगाकर एक जेल फॉर्म बनाया जाता है. जिसे अंडर गारमेंट्स में रखा जाता है. ये लोग सुरत आकर सोना उमेश और नीरव को देते थे. पिछले छह महीने से लोग ऐसी ही हरकत कर रहे थे. महीने में पांच से दस ट्रीप दुबइ कि लगा लेता थे.

ये भी पढ़ें: Narayanpur: आईईडी विस्फोट में शामिल तीन नक्सली गिरफ्तार

सूरत: सूरत एसओजी पुलिस ने 7.158 किलो सोने के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया (Four Smuggler Arrested Near Surat Airport) है. यह गिरोह दुबई के व्यापारियों से सोने का पेस्ट लाता था, सोने के साथ रसायनों को मिलाकर दुबई से सूरत तक सोने की तस्करी करता था. बता दें, गिरोह तस्करी के दौरान सुरक्षा जांच से बचने के लिए अंडरवियर में छिपा देते थे. दरअसल, इस गिरोह के दो सदस्य सोने को छुपाकर दुबई से तस्करी कर रहे थे, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यह गिरोह वाहन से डुम्मस एस.के. नगर चौराहे से गुजरने वाला है. सूचना के आधार पर देर रात एओजी पुलिस ने होंडा सिविक कार में सवार चार लोगों को हिरासत में लिया है.

  • Gujarat | SOG team of Surat Police seized gold worth Rs 4.30 crores and arrested 4 people

    The SOG team was keeping an eye on them for the last 15 days. We were successful in nabbing this gang during the checking last night. 4 people including Fenil, Nirav, Umesh and Sawan were… pic.twitter.com/ZbX1XxDIXH

    — ANI (@ANI) April 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हिरासत में लिए गए दो व्यक्तियों के अंडरवियर और बूट से सोना बरामद हुआ है. जिसका वजन 7.158 किलो है. जिसकी कीमत 4,29,48,000 रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने चारो को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में सूरत शहर के संयुक्त पुलिस कमिश्नर शरद सिंघल ने कहा कि सूरत एसओजी पुलिस को सूचना मिली थी कि सोने की तस्करी हो रही है. दुबई से आने वाले सोने पर कस्टम ड्यूटी से बचने का काम किया जा रहा है. जिससे पिछले 15 दिनों से इस गिरोह पर हमारी नजर बनी हुई थी. बीती रात एसके नगर चौराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान इस गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा गया. इस गिरोह के चार सदस्यों में से दो सदस्य फेनी और नीरव दुबई से आ रहे थे. दो अन्य व्यक्ति उमेश और सावंत यहां से सोने कि तस्करी में मदद करते थे. ये लोग एक दुबइ कि ट्रीप के 25 हजार रुपए देते थे। इसके अलावा आने-जाने का टिकट भी दिया जाता था और वहां ठहरने की सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाती थीं.

दुबई से सोना अंडरगारमेंट्स में और जुते में छुपाकर लाते थे. बता ये लोग सोने को पहले पाउडर के रूप में लाते हैं और फिर उसमें केमिकल मिलाकर पेस्ट बना लेते हैं. पेस्ट में सेलो टेप को लगाकर एक जेल फॉर्म बनाया जाता है. जिसे अंडर गारमेंट्स में रखा जाता है. ये लोग सुरत आकर सोना उमेश और नीरव को देते थे. पिछले छह महीने से लोग ऐसी ही हरकत कर रहे थे. महीने में पांच से दस ट्रीप दुबइ कि लगा लेता थे.

ये भी पढ़ें: Narayanpur: आईईडी विस्फोट में शामिल तीन नक्सली गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.