गोरखपुरः गोला थाना क्षेत्र के देवकली में शनिवार रात अचानक एक घर में आग लग गई. आग की चपेट में आकर पति-पत्नी समेत दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गांव के लोग पारिवारिक कलह समेत कई अन्य वजहों को लेकर चर्चा कर रहे हैं. कोई इसके पीछे सूदखोरी बता रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक गांव के 42 वर्षीय इंद्र बहादुर मौर्य बाजार में सब्जी की दुकान लगाते थे. गांव के लोगों के मुताबिक इंद्र बहादुर मौर्य का अपनी पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता रहता था. गांव में किसी से उसने कर्ज भी लिया था, जिसे न चुका पाने की वजह से उसे परेशान किया जा रहा था. इस बात को लेकर भी पति-पत्नी में विवाद होता था. शायद इस घटना के पीछे यह वजह भी हो सकती है. पुलिस ग्रामीणों से मृतक के मोबाइल नंबर समेत कई अन्य जानकारी जुटा रही है ताकि इसके पीछे की वजह तक पहुंचा जा सके.
ग्रामीणों के मुताबिक रविवार की सुबह इंद्र बहादुर मौर्य के घर से धुंआ निकल रहा था. आसपास के लोगों ने फाटक तोड़कर देखा, तो इंद्र बहादुर, उनकी पत्नी सुशीला देवी(38), बेटी चांदनी(10) और बेटा आर्यन(8) का जला हुआ शव एक ही बेड पर पड़ा था. महिला के शरीर पर कई जगह कटने के निशान भी मिले. ग्रामीणों के अनुसार कमरे को देखकर यह लग रहा था कि आग लगने के पहले झगड़ा भी हुआ है. कमरे से मिट्टी के तेल की बदबू आ रही थी. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी इस घटना पर पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
पढ़ेंः Firozabad में किराने की दुकान में लगी भीषण आग, 25 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान