ETV Bharat / bharat

Four people murdered in Karnataka: संपत्ति विवाद में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या - उत्तरकन्नड़ क्राइम न्यूज

कर्नाटक के उत्तरकन्नड़ जिले में संपत्ति विवाद के चलते एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. जब घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तब लाशें बिखरीं पड़ी थीं. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि हलयानी निवासी विनय भट ने वादरात को अंजाम दिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Four people murdered in Karnataka
Four people murdered in Karnataka
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 8:47 AM IST

Updated : Feb 25, 2023, 9:02 AM IST

भटकल (कर्नाटक): उत्तरकन्नड़ जिले में भटकल तालुक के हडवल्ली गांव के पास शुक्रवार को एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गयी. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संपत्ति विवाद के चलते हत्या की गई है. भटकल ग्रामीण थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक परिवार के एक रिश्तेदार विनय भट ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि विनय भट्ट ने शंभू हेगड़े (65), उनकी पत्नी मादेवी हेगड़े (45), बेटे राजीव हेगड़े (34) और हडावली गांव के ओनिबागिलु की बहू कुसुमा भट (30) की बेरहमी से धारदार हथियार से हत्या कर दी.

इस दौरान अंदर सो रहा बच्चा और पड़ोस के घर में रहने वाला एक अन्य बच्चा हत्यारे के चंगुल से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी विनय भट को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- Three yrs old girl died in car accident: चाचा की कार की चपेट में आने से तीन साल की भतीजी की मौत, देखें VIDEO

आपको बता दें कि सात महीने पहले शंभू भट के बड़े बेटे श्रीधर भट की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. श्रीधर भट की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी विद्या भट्ट का पारिवारिक संपत्ति में हिस्से को लेकर झगड़ा हुआ था. बातचीत के बाद शंभु भट ने बहू विद्या को संपत्ति में हिस्सा दे दिया लेकिन प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हलयानी निवासी विनय भट ने वादरात को अंजाम दिया है. विनय भट्ट अपने ससुर से प्राप्त विद्या की संपत्ति की देखभाल कर रहा था.

इस वारदात की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, तब घर के परिसर में लाशें बिखरी पड़ी थीं. घटना को लेकर भटकल ग्रामीण थाने में मामला दर्ज किया गया है.

भटकल (कर्नाटक): उत्तरकन्नड़ जिले में भटकल तालुक के हडवल्ली गांव के पास शुक्रवार को एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गयी. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संपत्ति विवाद के चलते हत्या की गई है. भटकल ग्रामीण थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक परिवार के एक रिश्तेदार विनय भट ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि विनय भट्ट ने शंभू हेगड़े (65), उनकी पत्नी मादेवी हेगड़े (45), बेटे राजीव हेगड़े (34) और हडावली गांव के ओनिबागिलु की बहू कुसुमा भट (30) की बेरहमी से धारदार हथियार से हत्या कर दी.

इस दौरान अंदर सो रहा बच्चा और पड़ोस के घर में रहने वाला एक अन्य बच्चा हत्यारे के चंगुल से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी विनय भट को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- Three yrs old girl died in car accident: चाचा की कार की चपेट में आने से तीन साल की भतीजी की मौत, देखें VIDEO

आपको बता दें कि सात महीने पहले शंभू भट के बड़े बेटे श्रीधर भट की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. श्रीधर भट की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी विद्या भट्ट का पारिवारिक संपत्ति में हिस्से को लेकर झगड़ा हुआ था. बातचीत के बाद शंभु भट ने बहू विद्या को संपत्ति में हिस्सा दे दिया लेकिन प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हलयानी निवासी विनय भट ने वादरात को अंजाम दिया है. विनय भट्ट अपने ससुर से प्राप्त विद्या की संपत्ति की देखभाल कर रहा था.

इस वारदात की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, तब घर के परिसर में लाशें बिखरी पड़ी थीं. घटना को लेकर भटकल ग्रामीण थाने में मामला दर्ज किया गया है.

Last Updated : Feb 25, 2023, 9:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.