ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत - तेलंगाना के निजामाबाद में सड़क हादसा

तेलंगाना के निजामाबाद जिले में कार का टायर फट जाने की वजह से हुए हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए. कार सवार सभी व्यक्ति हैदराबाद से निर्मल जा रहे थे.

our people killed in road accident
सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 6:12 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 6:37 PM IST

निजामाबाद : तेलंगाना के निजामाबाद जिले के मुकपाल गांव में बुधवार को एक कार पलट जाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए. वहीं हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस के अनुसार सात लोग एक कार से हैदराबाद से निर्मल जा रहे थे. कार काफी तेज रफ्तार में थी. इस बीच चालक ने नियंत्रण खो दिया. वहीं एक टायर फटने से कार पलट गयी. इस हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जाता है कि हैदराबाद के तोलीचौकी के रहने वाले जुबैर इब्राहिम अपनी पत्नी और दो बच्चों के अलावा अन्य लोगों के साथ कार से अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे. वे अभी निजामाबाद जिले के मपकल पहुंचे ही थे कि चालक ने नींद आ जाने से कार को डिवाइडर से टकरा दिया. इसके बाद कार दो बार पलटी मारकर फिर से डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में जुबैर इब्राहिम, उनकी पत्नी बेगम, बेटा अहमद और छह महीने के एक अन्य बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें निजामाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल में दर्दनाक सड़क हादसे में नौ की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

निजामाबाद : तेलंगाना के निजामाबाद जिले के मुकपाल गांव में बुधवार को एक कार पलट जाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए. वहीं हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस के अनुसार सात लोग एक कार से हैदराबाद से निर्मल जा रहे थे. कार काफी तेज रफ्तार में थी. इस बीच चालक ने नियंत्रण खो दिया. वहीं एक टायर फटने से कार पलट गयी. इस हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जाता है कि हैदराबाद के तोलीचौकी के रहने वाले जुबैर इब्राहिम अपनी पत्नी और दो बच्चों के अलावा अन्य लोगों के साथ कार से अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे. वे अभी निजामाबाद जिले के मपकल पहुंचे ही थे कि चालक ने नींद आ जाने से कार को डिवाइडर से टकरा दिया. इसके बाद कार दो बार पलटी मारकर फिर से डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में जुबैर इब्राहिम, उनकी पत्नी बेगम, बेटा अहमद और छह महीने के एक अन्य बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें निजामाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल में दर्दनाक सड़क हादसे में नौ की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

Last Updated : Aug 10, 2022, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.