ETV Bharat / bharat

Watch : कर्नाटक में तालाब में गिरा कक्षा छह का छात्र, बचाने कूदी मां समेत चार की मौत - Four people drowned

कर्नाटक में एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. ये सभी लोग छठी के छात्र को बचाने के लिए तालाब में कूदे थे, लेकिन डूब गए.

drowned at pond behind Siddaganga Math
तालाब में चार लोग डूबे
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 9:32 PM IST

देखिए वीडियो

तुमकुर: एक दुखद घटना में रविवार दोपहर यहां सिद्धगंगा मठ के पास एक तालाब में गिरे लड़के को बचाने की कोशिश में चार लोग डूब गए. कक्षा 6 का छात्र रंजीत हाथ धोने के लिए गया था, लेकिन वह फिसलकर तालाब में गिर गया. पुलिस ने चार शव बरामद कर लिए हैं.

हादसे में इनकी गई जान : मृतकों की पहचान बेंगलुरु के बगलगुंटे की रहने वाली रंजीत की मां लक्ष्मी (33), रंजीत के दोस्त शंकर (11), हर्षित (11) और अन्य व्यक्ति यादगीर जिले के अजलापुरा के रहने वाले महादेवप्पा (44) के रूप में की गई है.

बेटे को बचाने कूदी मां : रंजीत, शंकर, हर्षित कक्षा छह में पढ़ रहे थे. रंजीत की मां लक्ष्मी अपने बेटे से मिलने मठ आई थी. जिस दौरान रंजीत तालाब में गिरा, सबसे पहले उसकी मां लक्ष्मी अपने बेटे को बचाने के लिए पानी में कूद पड़ीं. बाद में रंजीत के दो दोस्त शंकर और हर्षित भी पानी में कूद गए और डूब गए. उनको डूबता देख एक अन्य व्यक्ति महादेव ने उन्हें बचाने के लिए छलांग लगा दी. चारों लोग पानी में डूब गए.

चमत्कारिक रूप से बच गया रंजीत : हालांकि चमत्कारिक रूप से रंजीत बच गया और तालाब के किनारे पर पहुंचने में कामयाब रहा. घटना की खबर मिलते ही क्याथासंद्रा पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया. शाम तक सभी शव बरामद कर लिए गए. जिला उपायुक्त श्रीनिवास के, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. क्याथासंद्रा पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

Two Tamilnadu tourists drown: झरने में तैराकी का मजा लेते-लेते डूब गए तमिलनाडु के दो पर्यटक, मौत

देखिए वीडियो

तुमकुर: एक दुखद घटना में रविवार दोपहर यहां सिद्धगंगा मठ के पास एक तालाब में गिरे लड़के को बचाने की कोशिश में चार लोग डूब गए. कक्षा 6 का छात्र रंजीत हाथ धोने के लिए गया था, लेकिन वह फिसलकर तालाब में गिर गया. पुलिस ने चार शव बरामद कर लिए हैं.

हादसे में इनकी गई जान : मृतकों की पहचान बेंगलुरु के बगलगुंटे की रहने वाली रंजीत की मां लक्ष्मी (33), रंजीत के दोस्त शंकर (11), हर्षित (11) और अन्य व्यक्ति यादगीर जिले के अजलापुरा के रहने वाले महादेवप्पा (44) के रूप में की गई है.

बेटे को बचाने कूदी मां : रंजीत, शंकर, हर्षित कक्षा छह में पढ़ रहे थे. रंजीत की मां लक्ष्मी अपने बेटे से मिलने मठ आई थी. जिस दौरान रंजीत तालाब में गिरा, सबसे पहले उसकी मां लक्ष्मी अपने बेटे को बचाने के लिए पानी में कूद पड़ीं. बाद में रंजीत के दो दोस्त शंकर और हर्षित भी पानी में कूद गए और डूब गए. उनको डूबता देख एक अन्य व्यक्ति महादेव ने उन्हें बचाने के लिए छलांग लगा दी. चारों लोग पानी में डूब गए.

चमत्कारिक रूप से बच गया रंजीत : हालांकि चमत्कारिक रूप से रंजीत बच गया और तालाब के किनारे पर पहुंचने में कामयाब रहा. घटना की खबर मिलते ही क्याथासंद्रा पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया. शाम तक सभी शव बरामद कर लिए गए. जिला उपायुक्त श्रीनिवास के, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. क्याथासंद्रा पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

Two Tamilnadu tourists drown: झरने में तैराकी का मजा लेते-लेते डूब गए तमिलनाडु के दो पर्यटक, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.