ETV Bharat / bharat

सोनभद्र में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, 3 घायल - Four people died due to lightning in Sonbhadra

सोनभद्र में भीषण बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोग उसकी चपेट में आ गए. इस दौरान 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

अकाशीय बिजली से 4 की मौत
अकाशीय बिजली
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 8:02 PM IST

जानकारी देते परिजन और एसडीएम.

सोनभद्र: जनपद में बारिश शुरू होते ही आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है. अलग-अलग जगहों पर गुरुवार को ही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए चोपन सीएससी में भर्ती कराया. इसके साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

चोपन थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर बादलों की गड़गड़ाहट के साथ अचानक तेज बारिश होने लगी. इस बारिश से बचने के लिए सिंदुरिया गांव में रेणुका नदी के पुल के पास एक झोपड़ी में प्रीत नगर निवासी गोपाल सिंह (58) का पुत्र चंदन सिंह (25), अलगू (60), राजू तिवारी (48), आत्मा तिवारी (40) और फूलमती (40) गए थे. तभी अचानक झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिरी और सभी चपेट में आ गए. चीख पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए चोपन सीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने गोपाल सिंह, चंदन सिंह और अलगू को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है.

वहीं, दूसरी ओर सिंदुरिया गांव के बखरौर टोला में आकाशीय बिजली गिरने से किशोर उमेश अगरिया (14) भी गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया. इसी तरह मारकुंडी क्षेत्र के पइका गांव में गुरुवार दोपहर 2 बजे तेज गरज- चमक के साथ बारिश हो रही थी. इसी दौरान उत्कर्ष (12) घर की छत पर जाने के लिए सीढ़ी से ऊपर चढ़ रहा था. इसी दौरान तेज गरज के साथ बिजली उस पर आ गिरी. बिजली गिरते ही उत्कर्ष सीढ़ी से सीधे नीचे जमीन पर आ गिरा. घटना के बाद बालक को लेकर परिजन तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बालक को मृतक घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।

एसडीएम प्रभाकर सिंह ने बताया कि एक गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हुई है. मृतकों को प्राकृतिक आपदा राहत कोष से मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही एसडीएम ने कहा कि आकाशीय बिजली से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, एक गांव में भी एक युवक की आकाशीय बिजली से मौत की सूचना है.

यह भी पढे़ं- अब सूखे की टेंशन होगी दूर, आईआईटी कानपुर कराएगा कृत्रिम बारिश

जानकारी देते परिजन और एसडीएम.

सोनभद्र: जनपद में बारिश शुरू होते ही आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है. अलग-अलग जगहों पर गुरुवार को ही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए चोपन सीएससी में भर्ती कराया. इसके साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

चोपन थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर बादलों की गड़गड़ाहट के साथ अचानक तेज बारिश होने लगी. इस बारिश से बचने के लिए सिंदुरिया गांव में रेणुका नदी के पुल के पास एक झोपड़ी में प्रीत नगर निवासी गोपाल सिंह (58) का पुत्र चंदन सिंह (25), अलगू (60), राजू तिवारी (48), आत्मा तिवारी (40) और फूलमती (40) गए थे. तभी अचानक झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिरी और सभी चपेट में आ गए. चीख पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए चोपन सीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने गोपाल सिंह, चंदन सिंह और अलगू को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है.

वहीं, दूसरी ओर सिंदुरिया गांव के बखरौर टोला में आकाशीय बिजली गिरने से किशोर उमेश अगरिया (14) भी गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया. इसी तरह मारकुंडी क्षेत्र के पइका गांव में गुरुवार दोपहर 2 बजे तेज गरज- चमक के साथ बारिश हो रही थी. इसी दौरान उत्कर्ष (12) घर की छत पर जाने के लिए सीढ़ी से ऊपर चढ़ रहा था. इसी दौरान तेज गरज के साथ बिजली उस पर आ गिरी. बिजली गिरते ही उत्कर्ष सीढ़ी से सीधे नीचे जमीन पर आ गिरा. घटना के बाद बालक को लेकर परिजन तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बालक को मृतक घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।

एसडीएम प्रभाकर सिंह ने बताया कि एक गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हुई है. मृतकों को प्राकृतिक आपदा राहत कोष से मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही एसडीएम ने कहा कि आकाशीय बिजली से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, एक गांव में भी एक युवक की आकाशीय बिजली से मौत की सूचना है.

यह भी पढे़ं- अब सूखे की टेंशन होगी दूर, आईआईटी कानपुर कराएगा कृत्रिम बारिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.