जामताड़ा: नारायणपुर थाना क्षेत्र के चंदाडीह लखनपुर गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां वज्रपात से तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई है सभी एक ही परिवार के रहने वाले हैं. ये लोग एक तंबू लगाकर रह रहे थे. भारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली इनके तंबू पर गिरी जिससे तीन बच्चों के सहित एक महिला की मौत हो गई. वहीं कुछ लोगों के झुलसने की भी सूचना है.
ये भी पढ़ें: रांची में भारी बारिश के बाद बीच सड़क से बहा युवक, तीन थानों की पुलिस कर रही तलाश
चंदाडीह-लखनपुर गांव मे रह रहा था परिवार: जानकारी के अनुसार, चंदाडीह-लखनपुर गांव में एक अक्टूबर की शाम हो ये हादसा हुआ है. तंबू पर बिजली गिरने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली हड़कंप मच गया. आनन फानन में लोग वहां पहुंचे और सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर ले गए. जहां डॉक्टर ने तीनों बच्चों और महिला को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: रांची में मूसलाधार बारिश से लोग परेशान, सड़कों पर भरा पानी
पश्चिम बंगाल से आया था परिवार: ग्रामीणों के अनुसार ये खानाबदोश परिवार है जो पश्चिम बंगाल के अंतर्गत पुरूलिया जिला के कोटशिला का रहना वाला है. ये लोग कुछ दिन पहले ही यहां आए थे और चंदाडीह-लखनपुर गांव में टेंट लगाकर रह रहे थे. इसी टेंट के पास वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में सभी लोग आए. मृतकों में महिला नेचा चौधरी, उसका 11 साल का बेटा अंकित चौधरी, 5 साल का बेटा गगन चौधरी और 10 माह की नवजात इच्छा कुमारी शामिल है.
घटना की खबर सुनकर स्थानीय विधायक इरफान अंसारी मौके पर पहुंचे और वहां मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाया. इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को हर संभव सरकारी मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिलाया.