ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : नालासोपारा में नशीले पदार्थों की बिक्री, चार नाइजेरियन गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नालासोपारा में पुलिस ने नशीले पदार्थ की बिक्री करने के आरोप में चार नाइजेरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 750 ग्राम कोकीन जब्त की है, जिसकी कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है.

cocaine seized in Nalasopara
नालोसोपारा में नशीले पदार्थों की बिक्री
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 3:00 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के नालासोपारा में चार नाइजेरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों कोकीन बिक्री करते हुए पकड़ा था.

दरअसल, तुलींज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डी एस पाटील को खबर मिली थी की नालासोपारा के प्रगतीनगर में ड्रग्स की खरीद फरोक्त होने वाली है. उसके बाद उन्होंने दो टीम बना के बीते सोमवार सुबह से ट्रेप लगाया था. जिसमें दोपहर के समय सद्गुरु अपार्टमेंट के नजदीक चार नाइजेरियन संदेहजनक हालात में घुमते नजर आए. जिसके बाद पुलिस ने चारों को धर दबोचा. पुलिस ने चारों के पास से डेढ़ करोड़ का 750 ग्राम कोकीन जब्त किया है.

पढ़ें - विशाखापट्टनम मर्डर केस : आरोपी गिरफ्तार, चार्जशीट दायर करेगी पुलिस

इसके साथ ही पुलिस ने आगू ओसीता (28), उर्जी फिलिप्स (30), ओगोना चुकवेनेने (29) आणि ख्रिस अजाह चुकवेनेका (30) को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपियों के खिलाफ तुलींज पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मुंबई : महाराष्ट्र के नालासोपारा में चार नाइजेरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों कोकीन बिक्री करते हुए पकड़ा था.

दरअसल, तुलींज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डी एस पाटील को खबर मिली थी की नालासोपारा के प्रगतीनगर में ड्रग्स की खरीद फरोक्त होने वाली है. उसके बाद उन्होंने दो टीम बना के बीते सोमवार सुबह से ट्रेप लगाया था. जिसमें दोपहर के समय सद्गुरु अपार्टमेंट के नजदीक चार नाइजेरियन संदेहजनक हालात में घुमते नजर आए. जिसके बाद पुलिस ने चारों को धर दबोचा. पुलिस ने चारों के पास से डेढ़ करोड़ का 750 ग्राम कोकीन जब्त किया है.

पढ़ें - विशाखापट्टनम मर्डर केस : आरोपी गिरफ्तार, चार्जशीट दायर करेगी पुलिस

इसके साथ ही पुलिस ने आगू ओसीता (28), उर्जी फिलिप्स (30), ओगोना चुकवेनेने (29) आणि ख्रिस अजाह चुकवेनेका (30) को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपियों के खिलाफ तुलींज पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.