ETV Bharat / bharat

brutal murder in kumhari of durg: दुर्ग में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या, पुलिस ने भाई पर जताया शक

Murder in Durg : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी में एक बड़ी घटना सामने आई है. एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है. जिनमें पति पत्नी और दो नाबालिग बच्चे शामिल है. पुलिस और डॉग स्क्वॉयड मौके पर पहुंची है. पुलिस परिजनों पर शक कर रही है. Four people killed in Durg

brutal murder in kumhari of durg
दुर्ग के कुम्हारी में निर्मम हत्या
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 12:27 PM IST

दुर्ग : जिले के कुम्हारी में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक में पति पत्नी और दो बच्चे शामिल है. कुम्हारी थाना के ग्राम कपसदा अकोला रोड की घटना है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और डॉग स्क्वॉयड मौके पर पहुंची है. जांच शुरू कर दी गई है.

दुर्ग के कुम्हारी में निर्मम हत्या

जमीन विवाद में भाई पर हत्या का शक: पुलिस ने मृतक के भाई पर हत्या का शक जताया है. मृतकों की पहचान भोलानाथ यादव 34 वर्ष, पत्नी नैला यादव 30 वर्ष, बेटा परमद यादव 12 वर्ष, बेटी मुक्ता यादव 7 साल के रूप में हुई है. भोलानाथ यादव पिछले 12 साल से कुम्हारी में बाड़ी में रहकर काम करता था. वे मूलत: बलांगीर ग्राम देरगा सिंधी कला ओडिशा के रहने वाले हैं. durg crime news

राजनांदगांव में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, अवैध संबंध की वजह से विवाद के बाद हत्या

दुर्ग के कुम्हारी में निर्मम हत्या: दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव (Durg SP Abhishek Pallava) ने बताया " पति पत्नी और दो बच्चों की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या की गई है. कुल्हाड़ी रिकवर कर ली गई है. प्रथम दृष्टया ये पता चल रहा है कि आरोपी घर की संरचना के बारे में जानता है. भाई पर हत्या का शक जा रहा है. उसके शरीर पर चोट के निशान है. किसी तरह का स्ट्रगल मार्क नहीं दिख रहे हैं. जमीन विवाद हो सकता है. फिंगर प्रिंट लिए गए हैं. रात को साढ़े 8 बजे डेढ़ घंटे तक पत्नी ने फोन पर बात की है. घटना 10 बजे के बाद की है. जल्द खुलासा किया जाएगा. " brutal murder in kumhari of durg

दुर्ग : जिले के कुम्हारी में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक में पति पत्नी और दो बच्चे शामिल है. कुम्हारी थाना के ग्राम कपसदा अकोला रोड की घटना है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और डॉग स्क्वॉयड मौके पर पहुंची है. जांच शुरू कर दी गई है.

दुर्ग के कुम्हारी में निर्मम हत्या

जमीन विवाद में भाई पर हत्या का शक: पुलिस ने मृतक के भाई पर हत्या का शक जताया है. मृतकों की पहचान भोलानाथ यादव 34 वर्ष, पत्नी नैला यादव 30 वर्ष, बेटा परमद यादव 12 वर्ष, बेटी मुक्ता यादव 7 साल के रूप में हुई है. भोलानाथ यादव पिछले 12 साल से कुम्हारी में बाड़ी में रहकर काम करता था. वे मूलत: बलांगीर ग्राम देरगा सिंधी कला ओडिशा के रहने वाले हैं. durg crime news

राजनांदगांव में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, अवैध संबंध की वजह से विवाद के बाद हत्या

दुर्ग के कुम्हारी में निर्मम हत्या: दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव (Durg SP Abhishek Pallava) ने बताया " पति पत्नी और दो बच्चों की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या की गई है. कुल्हाड़ी रिकवर कर ली गई है. प्रथम दृष्टया ये पता चल रहा है कि आरोपी घर की संरचना के बारे में जानता है. भाई पर हत्या का शक जा रहा है. उसके शरीर पर चोट के निशान है. किसी तरह का स्ट्रगल मार्क नहीं दिख रहे हैं. जमीन विवाद हो सकता है. फिंगर प्रिंट लिए गए हैं. रात को साढ़े 8 बजे डेढ़ घंटे तक पत्नी ने फोन पर बात की है. घटना 10 बजे के बाद की है. जल्द खुलासा किया जाएगा. " brutal murder in kumhari of durg

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.