कारवार (उत्तर कन्नड़): कर्नाटक के तुमकुर में रविवार को एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. घटना में गंभीर रूप से घायल हुए एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि उत्तर कन्नड़ जिले के अंकोला तालुक में बालेगुली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर एक कार और केएसआरटीसी बस की भिड़ंत हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान तमिलनाडु के अरुण पांडियन (28), निफुल (27), महमूद बिलाल (28) और शेखरन (29)रहने वाले के रूप में हुई है.
कार में सवार लोग गोवा में नया साल मनाकर तमिलनाडु वापस लौट रहे थे. इसी दौरान कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क के डिवाइडर को पार कर सामने से आ रही बस से टकरा गई. तेज रफ्तार होने की वजह से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त्र हो गई. वहीं कार में सवार पांच लोगों में तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. वहीं एक अन्य घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है. अंकोला पुलिस ने मौका मुआयना करने करने के साथ जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें - ओडिशा: पीसीआर वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन पुलिस कर्मी घायल