ETV Bharat / bharat

जंगली हाथी का हमला, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त

कर्नाटक के काकीनाडु चिक्कमगलुरु (Kakinadu Chikkamagaluru) में जंगली हाथी के हमले का मामला सामने आया है.

ओमिनी
ओमिनी
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 2:53 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 3:37 PM IST

चिक्कमगलुरु : कर्नाटक के काकीनाडु चिक्कमगलुरु (Kakinadu Chikkamagaluru) में जंगली हाथियाें के हमले जारी हैं. जिले में दिन-ब-दिन जंगली जानवरों की संख्या बढ़ती जा रही है.

ताजा मामला जिले के मूडीगेरे तालुक का है. यहां के कुंदूर के पास जंगली हाथी ने एक कार पर जाेरदार हमला कर दिया. कार के क्षतिग्रस्त होने की वजह से उसमें सवार चार लोग घायल हो गए.

पलट गई कार
पलट गई कार

सबनहल्ली-कुंदूर मार्ग के रास्ते में मूडीगेरे तालुक के पास कार पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया. इससे एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

आपकाे बता दें कि कुप्पल्ली स्थित चंद्रन्ना, मोहिनी, अवनीश और मूडीगेरे तालुक के राधाम्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें मूडीगेरे पब्लिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया है. इसके बाद आगे के इलाज के लिए मैंगलोर के एजे अस्पताल में रेफर दिया गया है.

कर्नाटक के चिक्कमगलुरु में जंगली हाथी का हमला

इसे भी पढ़ें : शिव जी की बारात में गजराज ने मचाया तांडव, देखें वीडियो

आपकाे बता दें कि इसके पहले भी जंगली हाथी ने मूडीगेरे तालुक (Moodigere Taluk) में कई लोगों पर हमला किया था.

चिक्कमगलुरु : कर्नाटक के काकीनाडु चिक्कमगलुरु (Kakinadu Chikkamagaluru) में जंगली हाथियाें के हमले जारी हैं. जिले में दिन-ब-दिन जंगली जानवरों की संख्या बढ़ती जा रही है.

ताजा मामला जिले के मूडीगेरे तालुक का है. यहां के कुंदूर के पास जंगली हाथी ने एक कार पर जाेरदार हमला कर दिया. कार के क्षतिग्रस्त होने की वजह से उसमें सवार चार लोग घायल हो गए.

पलट गई कार
पलट गई कार

सबनहल्ली-कुंदूर मार्ग के रास्ते में मूडीगेरे तालुक के पास कार पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया. इससे एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

आपकाे बता दें कि कुप्पल्ली स्थित चंद्रन्ना, मोहिनी, अवनीश और मूडीगेरे तालुक के राधाम्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें मूडीगेरे पब्लिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया है. इसके बाद आगे के इलाज के लिए मैंगलोर के एजे अस्पताल में रेफर दिया गया है.

कर्नाटक के चिक्कमगलुरु में जंगली हाथी का हमला

इसे भी पढ़ें : शिव जी की बारात में गजराज ने मचाया तांडव, देखें वीडियो

आपकाे बता दें कि इसके पहले भी जंगली हाथी ने मूडीगेरे तालुक (Moodigere Taluk) में कई लोगों पर हमला किया था.

Last Updated : Aug 16, 2021, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.