ETV Bharat / bharat

Nepal Plane Crash में मारे गए चारों दोस्तों के शव लेकर गाजीपुर पहुंचे परिजन, मातम - गाजीपुर ताजा खबर

Nepal Plane Crash में मारे गए उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के 4 युवकों की डेड बॉडी लेकर परिजन अपने गांव पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि आज की चारों शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 10:20 AM IST

गाजीपुरः नेपाल विमान हादसे (Nepal Plane Crash) में मारे गए गाजीपुर जिले के 4 युवकों की डेड बॉडी सोमवार को परिजनों को सौंपी गई थी. परिजन डेड बॉडी को लेकर मंगलवार सुबह अपने गांव पहुंचे हैं. शव पहुंचते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. घटना ने पूरे गांव सहित जनपद को झकझोर कर रख दिया था. जानकारी के मुताबिक आज ही चारों शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बता दें कि 15 जनवरी को नेपाल विमान हादसे में गाजीपुर के चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी थी. सभी चारों गहरे दोस्त थे और 12 जनवरी को नेपाल घूमने के लिए निकले हुए थे, लेकिन हादसे में गाजीपुर के 4 युवको में सोनू जायसवाल(28), विशाल शर्मा(23), अनिल राजभर(28) और अभिषेक कुशवाहा(25) की मौत हो गई थी. सभी युवक कासिमाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.

सभी शव त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में रखे गए थे. यहां पर पीड़ितों के परिवार वालों द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूतों के आधार पर शनिवार को विशाल शर्मा के शव की पहचान हुई थी. चिकित्सकों ने रविवार को अनिल कुमार राजभर और अभिषेक कुशवाहा के शवों की पहचान की. सोमवार को सोनू जायसवाल के शव की पहचान हुई. त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल के सूत्रों के मुताबिक अस्पताल ने सोमवार को सोनू जायसवाल, अनिल कुमार राजभर, अभिषेक कुशवाहा और विशाल शर्मा के शव उनके परिजनों को सौंप दिए. परिवार के एक सदस्य ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि शव लेने के बाद परिजन भारत के लिए रवाना हो गए. संजय जायसवाल का शव उनके परिवार को सौंपे जाने के बाद पिछले सप्ताह भारत वापस ले जाया गया था. दुर्घटनास्थल से अब तक 71 शव बरामद किए जा चुके हैं और शेष एक व्यक्ति की तलाश की जा रही है.

5-5 लाख मुआवजा देने की हो चुकी है घोषणा- डीएम
डीएम आर्यका अखोरी ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस संबंध में संज्ञान लिया है. सभी मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपए देने की घोषणा पहले ही हो चुकी है. यूपी सरकार इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़ी है. वहीं कांग्रेस ने मांग की है कि पीड़ित परिवारों को 50 लाख रुपये और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. इस पर डीएम आर्यका अखोरी ने कहा कि यह सब नीतिगत चीजें हैं. उनका पत्र संबंधित अधिकारियों को भेजा जाएगा.

पढ़ेंः Nepal Plane Crash में मारे गए गाजीपुर के चारों युवकों की हुई पहचान, परिजन शव लेकर भारत रवाना

गाजीपुरः नेपाल विमान हादसे (Nepal Plane Crash) में मारे गए गाजीपुर जिले के 4 युवकों की डेड बॉडी सोमवार को परिजनों को सौंपी गई थी. परिजन डेड बॉडी को लेकर मंगलवार सुबह अपने गांव पहुंचे हैं. शव पहुंचते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. घटना ने पूरे गांव सहित जनपद को झकझोर कर रख दिया था. जानकारी के मुताबिक आज ही चारों शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बता दें कि 15 जनवरी को नेपाल विमान हादसे में गाजीपुर के चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी थी. सभी चारों गहरे दोस्त थे और 12 जनवरी को नेपाल घूमने के लिए निकले हुए थे, लेकिन हादसे में गाजीपुर के 4 युवको में सोनू जायसवाल(28), विशाल शर्मा(23), अनिल राजभर(28) और अभिषेक कुशवाहा(25) की मौत हो गई थी. सभी युवक कासिमाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.

सभी शव त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में रखे गए थे. यहां पर पीड़ितों के परिवार वालों द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूतों के आधार पर शनिवार को विशाल शर्मा के शव की पहचान हुई थी. चिकित्सकों ने रविवार को अनिल कुमार राजभर और अभिषेक कुशवाहा के शवों की पहचान की. सोमवार को सोनू जायसवाल के शव की पहचान हुई. त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल के सूत्रों के मुताबिक अस्पताल ने सोमवार को सोनू जायसवाल, अनिल कुमार राजभर, अभिषेक कुशवाहा और विशाल शर्मा के शव उनके परिजनों को सौंप दिए. परिवार के एक सदस्य ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि शव लेने के बाद परिजन भारत के लिए रवाना हो गए. संजय जायसवाल का शव उनके परिवार को सौंपे जाने के बाद पिछले सप्ताह भारत वापस ले जाया गया था. दुर्घटनास्थल से अब तक 71 शव बरामद किए जा चुके हैं और शेष एक व्यक्ति की तलाश की जा रही है.

5-5 लाख मुआवजा देने की हो चुकी है घोषणा- डीएम
डीएम आर्यका अखोरी ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस संबंध में संज्ञान लिया है. सभी मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपए देने की घोषणा पहले ही हो चुकी है. यूपी सरकार इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़ी है. वहीं कांग्रेस ने मांग की है कि पीड़ित परिवारों को 50 लाख रुपये और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. इस पर डीएम आर्यका अखोरी ने कहा कि यह सब नीतिगत चीजें हैं. उनका पत्र संबंधित अधिकारियों को भेजा जाएगा.

पढ़ेंः Nepal Plane Crash में मारे गए गाजीपुर के चारों युवकों की हुई पहचान, परिजन शव लेकर भारत रवाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.