साहिबगंजः जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई एक ही हालत गंभीर है. कहा जा रहा है कि अचानक बारिश आने के बाद बच्चे एक पेड़ के नीच खड़े हो गए थे. इसी दौरान बिजली गिरी, जिसमें चार बच्चों की मौत हो गई. घटना राजमहल के राधानगर थाना इलाके में हुई है.
इसे भी पढ़ें- Thunderclap in Palamu: पलामू में कैमरे में कैद हुई वज्रपात की खतरनाक तस्वीर
रविवार को साहिबगंज में आसमान से बरसी आफत ने 4 बच्चों को मौत के आगोश में सुला दिया. बताया जा रहा है कि सनडे को स्कूल बंद रहने की वजह से आम के बगीचे में कई बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक मौसम खराब होने लगा, तेज हवा के साथ बारिश होने लगी. तेज हवा के कारण पेड़ के बच्चे आम चुनने लगे और बारिश से बचने के लिए पेड़ का ही सहारा लिया था.
लेकिन अचानक तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ और ठनका उसी पेड़ पर गिरा जिसके नीचे बच्चे आम चुनने के लिए खड़े थे. इस वज्रपात से चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि इस हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से झुलस गयी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. थाना प्रभारी राकेश कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों की मौत हुई है जबकि एक की बच्ची की हालत गंभीर है.
वज्रपात से मरने वाले बच्चों में 14 साल की आयशा खातून (पिता हुमायूं शेख), सात साल का नजरुल इस्लाम (पिता हुमायूं शेख), 6 साल का जाहिद आलम (पिता अशराफुल शेख) और दस साल का तौकीर आलम (पिता मेहबूब आलम) शामिल है. इसके अलावा गंभीर रूप से झुलसी बच्ची में छह साल की नास्नारा खातुन (पिता हुमायूं शेख) है.
वज्रपात में एक साथ चार मौत से गांव में चीख-पुकार मच गयी. इस हादसे में मारे गए दो बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं और दो बच्चे पास के गांव के हैं. मौके पर पहुंचे परिजन ग्रामीणों की मदद से खटिया पर लादकर बच्चों को अस्पताल पहुंचा. लेकिन 4 बच्चों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया और एक बच्ची की गंभीर हालत में इलाज किया जा रहा है.
वहीं, पाकुड़ के हिरणपुर प्रखंड के वीरग्राम गांव में 13 वर्षीय राजेश हेम्ब्रम की मौत बिजली गिरने से हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार वह बकरी चराने खेत गया था, इसी दौरान वह अकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और वही गिर गया. आसपास के लोगो ने राजेश को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसके अलावा, महेशपुर प्रखंड के सिरीशतल्ला गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 15 वर्षीय लालेश हांसदा की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग आंशिक रूप से झुलस गए. ग्रामीणों के मुताबिक लालेश के रिश्तेदार की मौत बीते रात्रि हुई थी और वह अपने परिजनों के साथ पाकुड़िया प्रखंज के ढोलकट्टा गांव से अंतिम संस्कार में भाग ने सिरीशतल्ला गांव आया था. इसी दौरान ठनका की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.