देवनहल्ली: केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक अमेरिकी नागरिक के बैग की जांच के दौरान कारतूस मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. कारतूस अमेरिकी नागरिक के बैग में मिली. वह बेंगलुरु से कोलकाता जा रहा था. घटना कल शाम की है. पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल शाम 5:55 बजे एयरएशिया की फ्लाइट 15-592 में यात्रियों के सवार होने के दौरान सामानों की जांच की जा रही थी.
इस दौरान एक यात्री बैग में एक गोली मिली. यात्री की पहचान अमेरिकी नागरिक बेंजामिन डेनियल ह्यूजेस के रूप में हुई. पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. ह्यूज 15 लोगों की टीम के साथ कोलकाता में एक आधिकारिक बैठक में भाग लिया था. उसके पास बंदूक का लाइसेंस भी था. हालांकि, भारत में हवाई अड्डों पर गोला-बारूद ले जाने के लिए उचित दस्तावेज की कमी के कारण उसे हिरासत में लिया गया. इस घटना के बारे में अभी और अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है.