बेंगलुरु : कर्नाटक के हावेरी जिले में एक युवक ने एक महिला का रेप कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार पीड़िता दावणगेरे जिले की मूल निवासी बताई जा रही है. एक नवंबर को आरोपी यल्प्पा महिला को अपनी बाइक से हंगल के वन क्षेत्र में ले गया और दुष्कर्म किया. दुष्कर्म जैसे अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी ने महिला की जान ले ली.
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में युवती के साथ दुष्कर्म, हालत नाजुक
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.