ETV Bharat / bharat

तेलंगाना के पूर्व सांसद बूरा नरसैय्या गौड़ BJP में शामिल, TRS से दिया था इस्तीफा - टीआरएस के पूर्व सांसद बूरा नरसैय्या गौड़

राज्य में तीन नवंबर को मुनुगोडे विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले गौड़ का भाजपा में शामिल होना उसके लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.

टीआरएस के पूर्व सांसद बूरा नरसैय्या गौड़
टीआरएस के पूर्व सांसद बूरा नरसैय्या गौड़
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 1:42 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 2:09 PM IST

नई दिल्ली: तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के पूर्व सांसद बूरा नरसैय्या गौड़ बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, भाजपा महासचिव व तेलंगाना के प्रभारी तरूण चुग और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में गौड़ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. राज्य में तीन नवंबर को मुनुगोडे विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले गौड़ का भाजपा में शामिल होना उसके लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.

यादव ने दावा किया कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव कितने भी हथकंडे अपना लें, इस उपचुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है. गौड़ ने पिछले दिनों टीआरएस को अलविदा कह दिया था। इसके बाद तेलंगाना प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद बी संजय कुमार ने उनसे मुलाकात की थी और उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. गौड़ ने आरोप लगाया था कि टीआरएस का नेतृत्व लोगों की समस्याओं पर बात करने लिए उपलब्ध नहीं होता. उन्होंने कहा था कि उन्हें लगा कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो उनका राजनीतिक जीवन व्यर्थ हो जाएगा.

पढ़ें: पूर्व सांसद डॉ बूरा नरसैय्या ने छोड़ा TRS का साथ, दिया इस्तीफा

मुनुगोडे विधानसभा उपचुनाव तीन नवंबर को होगा और छह नवंबर को मतगणना होगी.

नई दिल्ली: तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के पूर्व सांसद बूरा नरसैय्या गौड़ बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, भाजपा महासचिव व तेलंगाना के प्रभारी तरूण चुग और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में गौड़ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. राज्य में तीन नवंबर को मुनुगोडे विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले गौड़ का भाजपा में शामिल होना उसके लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.

यादव ने दावा किया कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव कितने भी हथकंडे अपना लें, इस उपचुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है. गौड़ ने पिछले दिनों टीआरएस को अलविदा कह दिया था। इसके बाद तेलंगाना प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद बी संजय कुमार ने उनसे मुलाकात की थी और उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. गौड़ ने आरोप लगाया था कि टीआरएस का नेतृत्व लोगों की समस्याओं पर बात करने लिए उपलब्ध नहीं होता. उन्होंने कहा था कि उन्हें लगा कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो उनका राजनीतिक जीवन व्यर्थ हो जाएगा.

पढ़ें: पूर्व सांसद डॉ बूरा नरसैय्या ने छोड़ा TRS का साथ, दिया इस्तीफा

मुनुगोडे विधानसभा उपचुनाव तीन नवंबर को होगा और छह नवंबर को मतगणना होगी.

Last Updated : Oct 19, 2022, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.