बेंगलुरु : मुमताज की याद में ताजमहल बनाने वाले शाहजहां का जिक्र तो आपने सुना ही होगा लेकिन कभी सोचा है कि कोई अपनी पत्नी और मां को उनके मरने के बाद भगवान का दर्जा दे दें. जी हां हम बात कर रहे हैं कर्नाटक के मयिलादुथुराई में एक सेवानिवृत्त पुलिस उप निरीक्षक ने भी अपनी मृत पत्नी और माँ की न केवल मूर्ति बनवाई, बल्कि उनको मंदिर में स्थापित कर उनकी पूजा भी की.
दरअसल, मयिलादुथुराई के रहने वाले 72 साल के मदन मोहन की पत्नी मीनाक्षीअम्मल (61) का 27 सितंबर, 2019 को खराब स्वास्थ्य के चलते निधन हो गया. पति-पत्नी का यह जोड़ा 40 साल साथ रहा.
पिछले साल अपनी पत्नी की मृत्यु की पहली वर्षगांठ पर उन्होंने अपने घर में अपनी पत्नी और मां की मूर्ति बनाई और उसे एक मंदिर में स्थापित किया.
पढ़ें : जानें कहां गाड़ियों के पार्ट्स से बनाई गई है पीएम माेदी की मूर्ति
मदन मोहन ने अपनी पत्नी की याद में घर के सामने बने 'माँ और पत्नी मंदिर' में अपनी पत्नी की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर 101 लीटर दूध से अभिषेक किया. इस मौके पर उनके साथ उनके परिवार ने भाग लिया.