ETV Bharat / bharat

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा परिवार संग पहुंचे काशी, गंगा आरती में हुए शामिल - बनारस की ताजी खबर

पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा शुक्रवार दोपहर को दो दिवसीय यात्रा पर बनारस पहुंचे. वह यहां काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे.

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 8:22 PM IST

वाराणसी: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (Former PM HD Deve Gowda) शुक्रवार दोपहर दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. देवगौड़ा इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath) में दर्शन-पूजन करेंगे. साथ ही शनिवार भोर को बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती में शामिल होंगे. वहीं, शाम को गंगा आरती में शामिल हुए.

इससे पहले सर्किट हाउस में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया गया. वहीं, बीजेपी की ओर से जिला मंत्री शिवानंद राय ने सर्किट हाउस में गीता और पुष्प गुच्छ देकर पूर्व प्रधानमंत्री का स्वागत किया. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वाराणसी एयरपोर्ट से यहां तक काफी बदलाव देखने को मिला है. काशी में परिवार के साथ दर्शन-पूजन के लिए आया हूं.

बता दें कि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा 6 अगस्त 2021 को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए थे. उस दौरान भी उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में सपरिवार दर्शन-पूजन किया था. बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के बाद वह मां अन्नपूर्णेश्वरी के दरबार में भी मत्था टेकने गए थे. संकटमोचन मंदिर भी उन्हें जाना था, लेकिन अंतिम समय में उनका प्रोग्राम रद हो गया था.

ये भी पढ़ेंः खाली प्लॉट से एसबीआई बैंक में घुसे चोर, लाखों का सोना किया पार

वाराणसी: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (Former PM HD Deve Gowda) शुक्रवार दोपहर दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. देवगौड़ा इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath) में दर्शन-पूजन करेंगे. साथ ही शनिवार भोर को बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती में शामिल होंगे. वहीं, शाम को गंगा आरती में शामिल हुए.

इससे पहले सर्किट हाउस में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया गया. वहीं, बीजेपी की ओर से जिला मंत्री शिवानंद राय ने सर्किट हाउस में गीता और पुष्प गुच्छ देकर पूर्व प्रधानमंत्री का स्वागत किया. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वाराणसी एयरपोर्ट से यहां तक काफी बदलाव देखने को मिला है. काशी में परिवार के साथ दर्शन-पूजन के लिए आया हूं.

बता दें कि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा 6 अगस्त 2021 को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए थे. उस दौरान भी उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में सपरिवार दर्शन-पूजन किया था. बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के बाद वह मां अन्नपूर्णेश्वरी के दरबार में भी मत्था टेकने गए थे. संकटमोचन मंदिर भी उन्हें जाना था, लेकिन अंतिम समय में उनका प्रोग्राम रद हो गया था.

ये भी पढ़ेंः खाली प्लॉट से एसबीआई बैंक में घुसे चोर, लाखों का सोना किया पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.