शिमला: हिमाचल में पीएम मोदी की रैली से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व लोकसभा सांसद सुरेश चंदेल ने कांग्रेस से इस्तीफा (suresh chandel resigns from congress) दे दिया है. सुरेश चंदेल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है. इसकी जानकारी खुद सुरेश चंदेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है.
सुरेश चंदेल ने ट्विटर पर लिखा कि मैंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजी गई इस्तीफे वाली चिट्ठी भी लगाई है. जिसमें सुरेश चंदेल ने लिखा है कि, 'मैं कांग्रेस पार्टी और सभी पदों से इस्तीफा दे रहे रहा हूं.' सुरेश चंदेल की तरफ से इस्तीफे की एक कॉपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पाटिल को भी भेजी गई है.
कौन हैं सुरेश चंदेल- सुरेश चंदेल बीजेपी की टिकट पर तीन बार लोकसभा पहुंचे (Who is suresh chandel) हैं, उन्होंने साल 1998, 1999 और 2004 में हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था. सुरेश चंदेल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं, लेकिन साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से पहले चंदेल ने बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. आगामी विधानसभा चुनाव में बिलासपुर सदर विधानसभा सीट से उनका टिकट पक्का माना जा रहा था लेकिन उससे पहले ही उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.
सुरेश चंदेल ने थामा बीजेपी का दामन- सुरेश चंदेल ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के तुरंत बाद बीजेपी ज्वाइन कर लिया. सुरेश चंदेल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी का दाम थाम लिया. सुरेश चंदेल ने बिलासपुर में सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप समेत अन्य बीजेपी नेताओं से मुलाकात की.
कांग्रेस पर उठाए सवाल- सुरेश चंदेल ने कहा कि वो कांग्रेस की कार्यप्रणाली से खिन्न थे, इसलिये उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है. सुरेश चंदेल ने कहा कि वो पीएम मोदी देश हित में बेहतरीन काम कर रहे हैं. राम जन्मभूमि का मुद्दा हो या फिर धारा 370 या फिर आतंकवाद, पीएम मोदी हर मोर्चे पर मजबूती से डटे रहे और इन मुद्दों का समाधान निकाला. सुरेश चंदेल ने कहा कि मैं भी इन मुद्दों के समर्थन में रहा हूं, आज पीएम मोदी अपनी कार्यकुशलता के दम पर अंतरराष्ट्रीय पटल पर देश को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं. इसलिये मुझे लगा कि उनके हाथ मजबूत करने चाहिए.
ये भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस को बड़ा झटका, कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन भाजपा में शामिल
ये भी पढ़ें: लगता है बीजेपी का मिशन रिपीट करवाकर ही दम लेंगे कांग्रेसी...