ETV Bharat / bharat

पूर्व सांसद, चार पूर्व विधायक अमरिंदर की पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल - Punjab Lok Congress

कांग्रेस के एक पूर्व सांसद और चार पूर्व विधायक मंगलवार को यहां अमरिंदर सिंह (Former Chief Minister Capt Amarinder Singh) की पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) में शामिल हो गए. चार पूर्व विधायकों में से तीन शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के विधायक रह चुके हैं.

Capt Amarinder
Capt Amarinder
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 9:04 PM IST

चंडीगढ़ : कांग्रेस के एक पूर्व सांसद और चार पूर्व विधायक मंगलवार को यहां अमरिंदर सिंह (Former Chief Minister Capt Amarinder Singh) की पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) में शामिल हो गए. चार पूर्व विधायकों में से तीन शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के विधायक रह चुके हैं.

पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) ने एक बयान में कहा कि लुधियाना से दो बार सांसद रहे अमरीक सिंह अलिवाल और कांग्रेस के पूर्व विधायक हरजिंदर सिंह ठेकेदार तथा शिअद के पूर्व विधायक प्रेम मित्तल, फरजाना आलम और राजविंदर कौर भागिके, अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.

बताया गया है कि पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्षों - जगमोहन शर्मा और सतवीर सिंह पल्ली झिक्की तथा पंजाब आर्थिया संगठन के अध्यक्ष विजय कालरा ने भी पार्टी का दामन थामा. पार्टी के बयान में कहा गया कि शामिल होने वाले अन्य नये लोगों में सम्मुख सिंह मोखा, अनूप सिंह भुल्लर, संजीव बिट्टू, अश्विनी कुमार, नितिन शर्मा बटाला और राजदीप कौर शामिल हैं.

राज्य में विधानसभा चुनाव होने से महज कुछ महीने पहले पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में अमरिंदर सिंह को अचानक हटाए जाने के बाद सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी और अपनी खुद की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बनाई.

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज यहां एक पूर्व सांसद और कुछ पूर्व विधायकों सहित कई नेताओं को पार्टी में शामिल करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वह राज्य भर से मिल रही प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं. उन्होंने कहा, बहुत जल्द कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल सहित तीनों राजनीतिक दलों के कई मौजूदा और पूर्व विधायक पीएलसी में शामिल होंगे. दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने कहा, "हम जल्द ही इसी तरह का एक समारोह आयोजित करेंगे, लेकिन बड़े पैमाने पर कई नेता हमारे साथ शामिल होंगे."

पीएलसी के एजेंडे को बताते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि वह केवल एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं आए हैं. "मेरा मिशन न केवल पंजाब को बचाना रहा है, बल्कि इसके पिछले गौरव को पुनर्जीवित रहा है."

पढ़ेंः काशी में पीएम मोदी की 'क्लास': मुख्यमंत्रियों से मांगा रिपोर्ट कार्ड, विधानसभा चुनावों को लेकर दी हिदायत

चंडीगढ़ : कांग्रेस के एक पूर्व सांसद और चार पूर्व विधायक मंगलवार को यहां अमरिंदर सिंह (Former Chief Minister Capt Amarinder Singh) की पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) में शामिल हो गए. चार पूर्व विधायकों में से तीन शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के विधायक रह चुके हैं.

पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) ने एक बयान में कहा कि लुधियाना से दो बार सांसद रहे अमरीक सिंह अलिवाल और कांग्रेस के पूर्व विधायक हरजिंदर सिंह ठेकेदार तथा शिअद के पूर्व विधायक प्रेम मित्तल, फरजाना आलम और राजविंदर कौर भागिके, अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.

बताया गया है कि पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्षों - जगमोहन शर्मा और सतवीर सिंह पल्ली झिक्की तथा पंजाब आर्थिया संगठन के अध्यक्ष विजय कालरा ने भी पार्टी का दामन थामा. पार्टी के बयान में कहा गया कि शामिल होने वाले अन्य नये लोगों में सम्मुख सिंह मोखा, अनूप सिंह भुल्लर, संजीव बिट्टू, अश्विनी कुमार, नितिन शर्मा बटाला और राजदीप कौर शामिल हैं.

राज्य में विधानसभा चुनाव होने से महज कुछ महीने पहले पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में अमरिंदर सिंह को अचानक हटाए जाने के बाद सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी और अपनी खुद की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बनाई.

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज यहां एक पूर्व सांसद और कुछ पूर्व विधायकों सहित कई नेताओं को पार्टी में शामिल करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वह राज्य भर से मिल रही प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं. उन्होंने कहा, बहुत जल्द कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल सहित तीनों राजनीतिक दलों के कई मौजूदा और पूर्व विधायक पीएलसी में शामिल होंगे. दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने कहा, "हम जल्द ही इसी तरह का एक समारोह आयोजित करेंगे, लेकिन बड़े पैमाने पर कई नेता हमारे साथ शामिल होंगे."

पीएलसी के एजेंडे को बताते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि वह केवल एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं आए हैं. "मेरा मिशन न केवल पंजाब को बचाना रहा है, बल्कि इसके पिछले गौरव को पुनर्जीवित रहा है."

पढ़ेंः काशी में पीएम मोदी की 'क्लास': मुख्यमंत्रियों से मांगा रिपोर्ट कार्ड, विधानसभा चुनावों को लेकर दी हिदायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.