ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - Former MP Dinesh Trivedi

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 1:55 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. ममता को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी

तृणमूल कांग्रेस छोड़ने के बाद पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिनेश त्रिवेदी को पार्टी में शामिल कराया। बीजेपी में शामिल होने को उन्होंने अपने लिए स्वर्णिम पल बताया. दिनेश त्रिवेदी ने बजट सत्र के पहले चरण के दौरान राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफे का एलान किया था. उन्होंने कहा था कि बंगाल की हालत देखकर तृणमूल कांग्रेस में उनका दम घुटता है.

2. किसान आंदोलन के 100 दिन, किसानों ने कुंडली में जाम किया एक्सप्रेसवे

कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कुंडली में एक्सप्रेसवे जाम किया. किसानों ने सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे को जाम करने की घोषणा की है.

3. टेक्सास यूनिवर्सिटी से एमबीए दिनेश त्रिवेदी ने कांग्रेस से शुरू किया था राजनीतिक सफर

राज्यसभा के पटल से तृलमूल कांग्रेस को झटका देने वाले दिनेश त्रिवेदी भाजपा में शामिल हो गए हैं. जानें दिनेश त्रिवेदी का पूरा राजनीतिक सफर.

4. सैन्य कमांडरों के सम्मेलन में हिस्सा लेने केवडिया पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह गुजरात में केवडिया पहुंचे जहां वह सैन्य कमांडरों के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित करेंगे. शीर्ष सैन्य कमांडरों की बैठक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निकट हो रही है.

5. तापसी पन्नू ने आईटी रेड पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अब मैं इतनी सस्ती नहीं हूं

इनकम टैक्स के रेड पर अभिनेत्री तापसी पन्नू ने चुप्पी तोड़ी है. इस संबंध में तापसी ने सिलसिलेवार ट्वीट किए हैं. तापसी ने ट्वीट कर लिखा, 'माननीय वित्त मंत्री के अनुसार 2013 में मेरे यहां छापे पड़े थे. उन्होंने इस ट्वीट के ध्यानार्थ में लिखा है- अब मैं इतनी सस्ती नहीं हूं.

6. राष्ट्रपति दो दिन की यात्रा पर मध्य प्रदेश पहुंचे, राज्यपाल-सीएम ने की अगवानी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. राष्ट्रपति यहां ऑल इंडिया स्टेट ज्यूडिशियल एकेडमीज डायरेक्टर्स रिट्रीट कार्यक्रम में शामिल हुए.

7. मुख्तार अंसारी की रानी सल्तनत धराशायी, योगी सरकार ने चलाया हथौड़ा

लखनऊ में योगी सरकार ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सीएम योगी के निर्देश पर हजरतगंज स्थित उसकी रानी सल्तनत बिल्डिंग को गिराया जा रहा है. प्रशासन के अनुसार, इस बिल्डिंग का निर्माण अवैध रूप से किया गया था.

8. पाकिस्तान में इमरान खान की कुर्सी रहेगी या जाएगी फैसला आज

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को आज बहुमत साबित करना है. 11 दलों के गठबंधन ने पहले ही एलान कर दिया है कि वह विश्वास मत का बहिष्कार करेगा.

9. एंटीलिया मामला : हिरेन मनसुख ने सीएम को लिखा था पत्र, कहा था प्रताड़ित किया जा रहा

मुकेश अंबानी के घर के पास मिले विस्फोटक से लदे वाहन के मालिक हिरेन मनसुख ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. मनसुख का शव बीते दिन ठाणे में नाले के पास मिला था.

10. जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में दो गैर-कश्मीरियों गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काजीगुंड के जवाहर सुरंग क्षेत्र के पास कल रात सुरक्षा बलों ने दो गैर-कश्मीरियों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. ममता को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी

तृणमूल कांग्रेस छोड़ने के बाद पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिनेश त्रिवेदी को पार्टी में शामिल कराया। बीजेपी में शामिल होने को उन्होंने अपने लिए स्वर्णिम पल बताया. दिनेश त्रिवेदी ने बजट सत्र के पहले चरण के दौरान राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफे का एलान किया था. उन्होंने कहा था कि बंगाल की हालत देखकर तृणमूल कांग्रेस में उनका दम घुटता है.

2. किसान आंदोलन के 100 दिन, किसानों ने कुंडली में जाम किया एक्सप्रेसवे

कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कुंडली में एक्सप्रेसवे जाम किया. किसानों ने सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे को जाम करने की घोषणा की है.

3. टेक्सास यूनिवर्सिटी से एमबीए दिनेश त्रिवेदी ने कांग्रेस से शुरू किया था राजनीतिक सफर

राज्यसभा के पटल से तृलमूल कांग्रेस को झटका देने वाले दिनेश त्रिवेदी भाजपा में शामिल हो गए हैं. जानें दिनेश त्रिवेदी का पूरा राजनीतिक सफर.

4. सैन्य कमांडरों के सम्मेलन में हिस्सा लेने केवडिया पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह गुजरात में केवडिया पहुंचे जहां वह सैन्य कमांडरों के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित करेंगे. शीर्ष सैन्य कमांडरों की बैठक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निकट हो रही है.

5. तापसी पन्नू ने आईटी रेड पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अब मैं इतनी सस्ती नहीं हूं

इनकम टैक्स के रेड पर अभिनेत्री तापसी पन्नू ने चुप्पी तोड़ी है. इस संबंध में तापसी ने सिलसिलेवार ट्वीट किए हैं. तापसी ने ट्वीट कर लिखा, 'माननीय वित्त मंत्री के अनुसार 2013 में मेरे यहां छापे पड़े थे. उन्होंने इस ट्वीट के ध्यानार्थ में लिखा है- अब मैं इतनी सस्ती नहीं हूं.

6. राष्ट्रपति दो दिन की यात्रा पर मध्य प्रदेश पहुंचे, राज्यपाल-सीएम ने की अगवानी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. राष्ट्रपति यहां ऑल इंडिया स्टेट ज्यूडिशियल एकेडमीज डायरेक्टर्स रिट्रीट कार्यक्रम में शामिल हुए.

7. मुख्तार अंसारी की रानी सल्तनत धराशायी, योगी सरकार ने चलाया हथौड़ा

लखनऊ में योगी सरकार ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सीएम योगी के निर्देश पर हजरतगंज स्थित उसकी रानी सल्तनत बिल्डिंग को गिराया जा रहा है. प्रशासन के अनुसार, इस बिल्डिंग का निर्माण अवैध रूप से किया गया था.

8. पाकिस्तान में इमरान खान की कुर्सी रहेगी या जाएगी फैसला आज

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को आज बहुमत साबित करना है. 11 दलों के गठबंधन ने पहले ही एलान कर दिया है कि वह विश्वास मत का बहिष्कार करेगा.

9. एंटीलिया मामला : हिरेन मनसुख ने सीएम को लिखा था पत्र, कहा था प्रताड़ित किया जा रहा

मुकेश अंबानी के घर के पास मिले विस्फोटक से लदे वाहन के मालिक हिरेन मनसुख ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. मनसुख का शव बीते दिन ठाणे में नाले के पास मिला था.

10. जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में दो गैर-कश्मीरियों गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काजीगुंड के जवाहर सुरंग क्षेत्र के पास कल रात सुरक्षा बलों ने दो गैर-कश्मीरियों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.