ETV Bharat / bharat

Bihar Sextortion Case : सेक्सटॉर्शन गिरोह के झांसे में फंसे पूर्व मंत्री, अश्लील वीडियो बनाकर की 2 लाख की डिमांड - पूर्व मंत्री सेक्सटॉर्शन का शिकार

बिहार में सेक्सटॉर्शन के मामले में खुद पूर्व मंत्री भी फंस गए. उनको साइबर ठगों ने झांसे में लेकर 2 लाख रुपए की डिमांड की. लेकिन उन्होंने उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 4:19 PM IST

पटना : बिहार सरकार के एक पूर्व मंत्री सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गए. गिरोह के एक सदस्य ने पूर्व मंत्री को झांसे में लेकर उनसे करीब 20 हजार रुपए ठग लिए. अब उनसे लागातार 2 लाख रुपए की डिमांड की जा रही है. अपने साथ हुई साइबर धोखाधड़ी पर पूर्व मंत्री ने साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें- साइबर क्राइम में 'जामताड़ा' बनता जा रहा पटना, सेक्सटॉर्शन और फर्जी वेबसाइट से ठगी के मामले बढ़े

इस तरह साइबर ठगों ने झांसे में लिया : कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री के फेसबुक पर सीमा नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. जिसे उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया. कुछ दिन उस महिला ने उनसे बातचीत की, लेकिन एक दिन उसकी ओर से वीडियो कॉल आई. उन्होंने उसे जैसे ही कॉल उठाया उधर से अश्लील वीडियो के साथ इनका वीडियो स्क्रीन रिकॉर्डर से बना लिया और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

"एक दिन उसकी ओर से फेसबुक पर कॉल आई. हमने फोन उठा लिया. वीडियो में उसको आपत्तिजनक हालत में देखते ही मैने वीडियो कट कर दिया. लेकिन उसने मेरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और ब्लैकमेलिंग शुरू कर दिया."- ठगी के शिकार पूर्व मंत्री

सेक्सटॉर्शन के शिकार हुए पूर्व मंत्री : महिला की ओर से पहले 20 हजार रुपए की डिमांड की गई. फिर 2 लाख रुपए मांगे जा रहे हैं. इसपर रोक लगाने के लिए पूर्व मंत्री ने पुलिस का सहारा लिया और सबक सिखाने के लिए पूर्व मंत्री ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक जिस नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई है वो सही नहीं रहती है.

"दो मोबाइल नंबर और एक फेसबुक अकाउंट पर लिखित रूप से शिकायत दर्ज गई है. इस मामले में जांच की जा रही है. जिस नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई है वो फेक होती है. लोगों को अननोन शख्स की फ्रेंड रिक्वेस्ट सोच समझकर एक्सेप्ट करना चाहिए"- साइबर थाना प्रभारी, पटना

ये भी पढ़ें- बंगाल में बढ़ रहे सेक्सटॉर्शन के मामले, सतर्क रहें : साइबर एक्सपर्ट

पटना : बिहार सरकार के एक पूर्व मंत्री सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गए. गिरोह के एक सदस्य ने पूर्व मंत्री को झांसे में लेकर उनसे करीब 20 हजार रुपए ठग लिए. अब उनसे लागातार 2 लाख रुपए की डिमांड की जा रही है. अपने साथ हुई साइबर धोखाधड़ी पर पूर्व मंत्री ने साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें- साइबर क्राइम में 'जामताड़ा' बनता जा रहा पटना, सेक्सटॉर्शन और फर्जी वेबसाइट से ठगी के मामले बढ़े

इस तरह साइबर ठगों ने झांसे में लिया : कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री के फेसबुक पर सीमा नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. जिसे उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया. कुछ दिन उस महिला ने उनसे बातचीत की, लेकिन एक दिन उसकी ओर से वीडियो कॉल आई. उन्होंने उसे जैसे ही कॉल उठाया उधर से अश्लील वीडियो के साथ इनका वीडियो स्क्रीन रिकॉर्डर से बना लिया और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

"एक दिन उसकी ओर से फेसबुक पर कॉल आई. हमने फोन उठा लिया. वीडियो में उसको आपत्तिजनक हालत में देखते ही मैने वीडियो कट कर दिया. लेकिन उसने मेरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और ब्लैकमेलिंग शुरू कर दिया."- ठगी के शिकार पूर्व मंत्री

सेक्सटॉर्शन के शिकार हुए पूर्व मंत्री : महिला की ओर से पहले 20 हजार रुपए की डिमांड की गई. फिर 2 लाख रुपए मांगे जा रहे हैं. इसपर रोक लगाने के लिए पूर्व मंत्री ने पुलिस का सहारा लिया और सबक सिखाने के लिए पूर्व मंत्री ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक जिस नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई है वो सही नहीं रहती है.

"दो मोबाइल नंबर और एक फेसबुक अकाउंट पर लिखित रूप से शिकायत दर्ज गई है. इस मामले में जांच की जा रही है. जिस नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई है वो फेक होती है. लोगों को अननोन शख्स की फ्रेंड रिक्वेस्ट सोच समझकर एक्सेप्ट करना चाहिए"- साइबर थाना प्रभारी, पटना

ये भी पढ़ें- बंगाल में बढ़ रहे सेक्सटॉर्शन के मामले, सतर्क रहें : साइबर एक्सपर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.