ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : पुलिसकर्मी बनकर 100 से अधिक लोगों के ठगने वाला पूर्व पत्रकार गिरफ्तार - ठगने वाला पूर्व पत्रकार गिरफ्तार

पुलिस ने कथित रूप से आईपीएस बनकर विदेश तथा दिल्ली-एनसीआर में बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 100 से अधिक लोगों से 1.5 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में एक पूर्व पत्रकार को गिरफ्तार किया है.

पूर्व पत्रकार गिरफ्तार
पूर्व पत्रकार गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 9:17 AM IST

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में पुलिस ने कथित रूप से आईपीएस (IPC) बनकर विदेश तथा दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बहुराष्ट्रीय कंपनियों (Multi-National Company) में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 100 से अधिक लोगों से 1.5 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में एक पूर्व पत्रकार को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि एक जनसंचार संस्थान (Mass Communication Institute) से स्नातक अनुज प्रकाश (27) दो समाचार टीवी चैनलों में काम कर चुका है. उसके ससुर सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक (Retired Deputy Superintendent of Police) हैं.

पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर गाज़ियाबाद, लोनी का AQI 310 पर

डीएसपी अंशु जैन ने कहा कि इंदिरापुरम पुलिस और साइबर अपराध पुलिस (Cyber Crime Police) की एक टीम ने रिटायर्ड मेजर आर हुड्डा और उनकी पत्नी शेफाली की शिकायत पर दर्ज मामले की जांच के दौरान उसे गिरफ्तार किया.

पुलिस ने कहा कि प्रकाश ने हुड्डा को सिंगापुर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 4.6 लाख रुपये और पत्नी को एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में जनसंपर्क अधिकारी (Public Relation Officer) की नौकरी दिलाने के बहाने 3.9 लाख रुपये ठगे. उसके बैंक खाते की जांच करने के दौरान पता चला कि बीते दो साल में उसने 1.97 करोड़ रुपये का लेनदेन किया.

(पीटीआई-भाषा)

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में पुलिस ने कथित रूप से आईपीएस (IPC) बनकर विदेश तथा दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बहुराष्ट्रीय कंपनियों (Multi-National Company) में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 100 से अधिक लोगों से 1.5 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में एक पूर्व पत्रकार को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि एक जनसंचार संस्थान (Mass Communication Institute) से स्नातक अनुज प्रकाश (27) दो समाचार टीवी चैनलों में काम कर चुका है. उसके ससुर सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक (Retired Deputy Superintendent of Police) हैं.

पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर गाज़ियाबाद, लोनी का AQI 310 पर

डीएसपी अंशु जैन ने कहा कि इंदिरापुरम पुलिस और साइबर अपराध पुलिस (Cyber Crime Police) की एक टीम ने रिटायर्ड मेजर आर हुड्डा और उनकी पत्नी शेफाली की शिकायत पर दर्ज मामले की जांच के दौरान उसे गिरफ्तार किया.

पुलिस ने कहा कि प्रकाश ने हुड्डा को सिंगापुर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 4.6 लाख रुपये और पत्नी को एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में जनसंपर्क अधिकारी (Public Relation Officer) की नौकरी दिलाने के बहाने 3.9 लाख रुपये ठगे. उसके बैंक खाते की जांच करने के दौरान पता चला कि बीते दो साल में उसने 1.97 करोड़ रुपये का लेनदेन किया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.