ETV Bharat / bharat

Omar Abdullah : केजरीवाल को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कही बड़ी बात, बीजेपी पर भी साधा निशाना - Former Jammu Kashmir CM Omar Abdullah

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर बीजेपी तैयार होती तो यहां चुनाव होते. वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर भी उमर ने बड़ा बयान दिया है. जानिए उमर ने क्या कहा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 6:42 PM IST

देखिए वीडियो

राजौरी : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने शनिवार को कहा कि अगर बीजेपी तैयार होती तो चुनाव होते और खुद मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में खालीपन है. वहीं, पूर्व सीएम अब्दुल्ला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है.

राजौरी में मीडिया से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जाहिर सी बात है कि बीजेपी तैयार नहीं है और तैयार होती तो जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो जाते. उन्होंने कहा कि सीईसी ने खुद कहा है कि गृह मंत्रालय से स्थिति की जानकारी मिलने के बाद वे जम्मू-कश्मीर में चुनाव की घोषणा करेंगे, लेकिन वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि वह सूचना अभी तक क्यों नहीं मिली.

यह कहते हुए कि वह अब चुनाव कराने के सवालों का जवाब नहीं देंगे, उन्होंने कहा कि अगर चुनाव हो रहे हैं तो होने दें और नहीं हो रहे तो वैसा ही रहने दो.

'अभी गठबंधन पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं': जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक दलों के गठबंधन के सवाल पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर में चुनाव के संबंध में ऐसी कोई घोषणा नहीं है तो गठबंधन पर चर्चा करने का अभी कोई मतलब नहीं है.

उन्होंने कहा कि 'जब चुनाव की घोषणा ही नहीं हो रही है तो आपको गठबंधन से क्या लेना-देना, उस प्रक्रिया को शुरू होने दीजिए और उसके बाद हम सभी राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श करेंगे क्योंकि यह प्रक्रिया किसी एक व्यक्ति की राय पर काम नहीं करेगी.'

मुगल रोड पर यात्रियों को होने वाली चेकिंग और शिनाख़्त जैसी दिक्कतों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द चेकिंग की जानी चाहिए क्योंकि इलाके में आतंकवाद संबंधी घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है.

उन्होंने कहा कि 'यदि यात्रियों को परेशानी हो रही है तो यह साफ है कि प्रशासन विफल रहा है. सुरक्षा व्यवस्था में सुधार के बजाय स्थिति और बिगड़ी है.'

केजरीवाल पर भड़के उमर : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 'उनको हमारी ज़रूरत होती है तो वे हमारा दरवाज़ा घटघटाते हैं. आज अरविंद केजरीवाल मुसीबत में हैं तो उनको हमारे समर्थन की जरूरत है. 2019 में हमारे साथ धोखा हुआ तब यह लोग कहां थे? हमारे साथ कौन खड़ा था? उन्होंने हमारी लोकतांत्रिक हत्या पर साथ तक नहीं दिया. हमारा साथ DMK, TMC और लेफ्ट की 2 पार्टियों ने दिया.'

ये भी पढ़ें-

(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)

देखिए वीडियो

राजौरी : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने शनिवार को कहा कि अगर बीजेपी तैयार होती तो चुनाव होते और खुद मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में खालीपन है. वहीं, पूर्व सीएम अब्दुल्ला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है.

राजौरी में मीडिया से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जाहिर सी बात है कि बीजेपी तैयार नहीं है और तैयार होती तो जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो जाते. उन्होंने कहा कि सीईसी ने खुद कहा है कि गृह मंत्रालय से स्थिति की जानकारी मिलने के बाद वे जम्मू-कश्मीर में चुनाव की घोषणा करेंगे, लेकिन वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि वह सूचना अभी तक क्यों नहीं मिली.

यह कहते हुए कि वह अब चुनाव कराने के सवालों का जवाब नहीं देंगे, उन्होंने कहा कि अगर चुनाव हो रहे हैं तो होने दें और नहीं हो रहे तो वैसा ही रहने दो.

'अभी गठबंधन पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं': जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक दलों के गठबंधन के सवाल पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर में चुनाव के संबंध में ऐसी कोई घोषणा नहीं है तो गठबंधन पर चर्चा करने का अभी कोई मतलब नहीं है.

उन्होंने कहा कि 'जब चुनाव की घोषणा ही नहीं हो रही है तो आपको गठबंधन से क्या लेना-देना, उस प्रक्रिया को शुरू होने दीजिए और उसके बाद हम सभी राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श करेंगे क्योंकि यह प्रक्रिया किसी एक व्यक्ति की राय पर काम नहीं करेगी.'

मुगल रोड पर यात्रियों को होने वाली चेकिंग और शिनाख़्त जैसी दिक्कतों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द चेकिंग की जानी चाहिए क्योंकि इलाके में आतंकवाद संबंधी घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है.

उन्होंने कहा कि 'यदि यात्रियों को परेशानी हो रही है तो यह साफ है कि प्रशासन विफल रहा है. सुरक्षा व्यवस्था में सुधार के बजाय स्थिति और बिगड़ी है.'

केजरीवाल पर भड़के उमर : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 'उनको हमारी ज़रूरत होती है तो वे हमारा दरवाज़ा घटघटाते हैं. आज अरविंद केजरीवाल मुसीबत में हैं तो उनको हमारे समर्थन की जरूरत है. 2019 में हमारे साथ धोखा हुआ तब यह लोग कहां थे? हमारे साथ कौन खड़ा था? उन्होंने हमारी लोकतांत्रिक हत्या पर साथ तक नहीं दिया. हमारा साथ DMK, TMC और लेफ्ट की 2 पार्टियों ने दिया.'

ये भी पढ़ें-

(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.