नई दिल्ली : पंजाब में प्रचंड जीत के बाद हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी का कुनबा धीरे-धीरे बढ़ रहा है. हरियाणा के पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने आज अपनी बेटी चित्रा सरवारा के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टोपी और पटका पहनकर उनका पार्टी में स्वागत किया. बता दें कि इस दौरान आप राज्यसभा सांसद और हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता और आप नेता अशोक तंवर मौजूद रहे.
बता दें कि निर्मल सिंह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी रहे हैं. निर्मल सिंह चार दशक तक कांग्रेस पार्टी के सदस्य रहे थे. उन्होंने करीब दो साल पहले हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई थी. वह चार बार विधायक और दो बार मंत्री रह चुके हैं. बता दें कि दो दिन पहले टीएमसी और हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. विधानसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस ने निर्मल सिंह का टिकट काट दिया था, वह तभी से नाराज चल रहे थे. 2020 को निर्मल सिंह ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया था और अपनी राजनीतिक पार्टी हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट का गठन किया था.
-
चित्रा जी, निर्मल जी एवं हरियाणा डेमोक्रेटिक फ़्रंट के सभी कार्यकर्ताओं का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत है। हरियाणा और देश की तरक़्क़ी के लिए हम सब मिलकर मेहनत करेंगे। https://t.co/4WXeAkPcvA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">चित्रा जी, निर्मल जी एवं हरियाणा डेमोक्रेटिक फ़्रंट के सभी कार्यकर्ताओं का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत है। हरियाणा और देश की तरक़्क़ी के लिए हम सब मिलकर मेहनत करेंगे। https://t.co/4WXeAkPcvA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 7, 2022चित्रा जी, निर्मल जी एवं हरियाणा डेमोक्रेटिक फ़्रंट के सभी कार्यकर्ताओं का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत है। हरियाणा और देश की तरक़्क़ी के लिए हम सब मिलकर मेहनत करेंगे। https://t.co/4WXeAkPcvA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 7, 2022
निर्मल सिंह के पार्टी में शामिल होने पर अरविंद केजरीवाल और आप के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने ट्वीट कर उनका स्वागत किया.
पढ़ें : जम्मू-कश्मीर बैंक केस: ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से की पूछताछ