नई दिल्ली : पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया अपनी राजनीतिक पारी शुरू की है. वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. वह 2003 क्रिकेट विश्व कप टीम का हिस्सा थे.
इस दौरान दिनेश मोंगिया ने कहा, मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर पंजाब के लोगों की सेवा करना चाहता हूं. आज देश के विकास के लिए भाजपा से बेहतर कोई और पार्टी नहीं है.
पंजाब BJP प्रभारी दुष्यंत गौतम और चुनाव प्रभारी गजेन्द्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में वह BJP में शामिल हुए हैं. पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. सूत्रों के अनुसार वह विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
कांग्रेस के पूर्व विधायक फतेह बाजवा, अकाली दल के पूर्व विधायक गुरतेज सिंह गुढियाना, पूर्व सांसद यूनाइटेड अकाली दल राजदेव सिंह खालसा और पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त एडीसी और एडवोकेट मधुमीत भी बीजेपी में शामिल हुए.
बता दें कि मोंगिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28 मार्च 2001 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कदम रखा था. उन्होंने भारत के लिए 57 वनडे खेलने के अलावा एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 27.95 की औसत से 1230 रन बनाए. इसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं इकलौते टी20 मैच में उन्होंने 38 रन की पारी खेली. वनडे क्रिकेट का इकलौता शतक उन्होंने मार्च 2002 में गुवाहाटी में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था. तब उन्होंने ओपनिंग करते हुए 147 गेंद पर 17 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 159 रन बनाए थे.
मोंगिया के बारे में एक दिलचस्प तथ्य ये भी है कि वो टी20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्हें साल 2004 में इंग्लैंड के काउंटी क्लब लंकाशायर ने अनुबंधित किया था. तब विदेशी खिलाड़ी के तौर पर चोटिल हुए ऑस्ट्रेलिया के स्टुअर्ट लॉ की जगह मोंगिया का चयन हुआ था.
पढ़ें :- 2003 विश्व कप टीम का हिस्सा रहे दिनेश मोंगिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास