बेंगलुरू : पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने पार्टी को सूचित किया है कि वह नए मंत्रिमंडल में मंत्री नहीं बनना चाहेंगे. शेट्टार ने कहा कि मैं नए मंत्रिमंडल में मंत्री नहीं बनना चाहूंगा. मेरा फैसला वरिष्ठता और नैतिक आधार पर है. 2012 में जब शेट्टार को मुख्यमंत्री बनाया गया था तब वे मंत्री थे.
वह पिछली बीएस येदियुरप्पा सरकार में भी मंत्री बने. अब, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई सरकार में वे मंत्री नहीं बनना चाहते. शेट्टार ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को अपनी टीम बनाने में कम से कम एक सप्ताह का समय लग सकता है. बोम्मई खुद यह कहने में असमर्थ हैं कि वह मंत्रियों को कब मंत्रिमंडल में शामिल करेंगे.
यह भी पढ़ें-कर्नाटक : रास्ते से भटकी ट्रेन, यात्रियों ने देखा 'दूधसागर वॉटरफॉल' का अद्भुत नजारा
शेट्टार ने कहा कि मैंने पीएम मोदी से बात की है और मिलने का समय मांगा है. हाईकमान ने अपॉइंटमेंट दिया तो मैं दिल्ली जाऊंगा. दिल्ली का यह दौरा पीएम, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष से मिलने के लिए होगा. इस बैठक में मैं कैबिनेट टीम के बारे में चर्चा नहीं करूंगा. उसके बाद मैं सीएम बोम्मई से भी मिलूंगा.