श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को बडगाम में अमरीन भट के परिवार से मुलाकात की, जिसे आतंकवादियों ने गोली मार दी थी. उमर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस कायराना हमले का कोई औचित्य नहीं है. आप उस हत्या को कैसे सही ठहरा सकते हैं जिसमें आप बच्चों को गोली मारते हैं.
यह भी पढ़ें-अमरीन भट्ट के परिजनों से मिलीं जम्मू कश्मीर पूर्व सीएम महबूबा
उन्होंने कहा कि हमारे शासन में बडगाम, गांदरबल और श्रीनगर आतंकवाद से मुक्त थे. उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य नहीं हैं. यहां सामान्य और जमीनी स्थिति में बड़ा अंतर है. वहीं ईडी द्वारा फारूक अब्दुल्ला को तलब किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. भारत में कोई ऐसा विपक्षी दल नहीं जिसे भाजपा ने परेशान न किया हो.