कोलकाता: पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के स्वास्थ्य अवस्था में सुधार हो रहा है. अस्पताल प्रशासन ने आज सुबह मेडिकल बुलेटिन जारी कर उनकी स्वास्थ्य अवस्था स्थिर होने की जानकारी दी है. हालांकि, वह अब भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. उनका रक्तचाप भी स्टैबल बताया गया है.
चिकित्सकों के मुताबिक बुद्धदेव भट्टाचार्य को रेमडेसिविर देने के बाद हालत में सुधार आया है.
पढ़ेंः जायडस कैडिला ने DCGI से मांगी एंटीबॉडी कॉकटेल के ह्यूमन ट्रायल की मंजूरी
फिलहाल, चिकित्सक उनकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं.
बता दें कि, कोरोना संक्रमित होने के बाद 18 मई को बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत बिगड़ गई थी. उन्हें चिकित्सकों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस खबर से उनकी पत्नी मीरा को पैनिक अटैक आने से, उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया था.