ETV Bharat / bharat

मायावती का कांग्रेस पर निशाना, बोलीं- वोट देकर न करें अपना वोट खराब - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस पार्टी पर ट्वीट बम फोड़ा. मायावती ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते लिखा कि चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत खस्ता है. ऐसे में बेहतर होगा कि लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें, बल्कि एकतरफा बीएसपी को ही वोट दें.

Mayawati's target on Congress, said - Do not spoil your vote by voting
मायावती का कांग्रेस पर निशाना, बोलीं- वोट देकर न करें अपना वोट खराब
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 12:16 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 3:31 PM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते ट्वीट किया है. सोशल मीडिया पर मायावती ने ट्वीट करते लिखा कि, 'यूपी विधानसभा आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज्यादा खस्ताहाल बनी हुई है कि इनकी सीएम की उम्मीदवार ने कुछ घंटों के भीतर ही अपना स्टैण्ड बदल डाला है. ऐसे में बेहतर होगा कि लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें, बल्कि एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही वोट दें.

ट्वीट में मायावती आगे लिखतीं है कि यूपी में कांग्रेस जैसी पार्टियां लोगों की नजर में वोट काटने वाली पार्टियां हैं ऐसे में भाजपा को यूपी की सत्ता से बाहर करके यहां सर्वसमाज के हित में व इनके जाने-परखे नेतृत्व वाली सरकार की जरूरत है, जिसमें बीएसपी का स्थान वास्तव में नंबर-1 पर है. गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले मायावती का ये ट्वीट कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी के लिए सिरदर्द साबित होगा.

मायावती ट्वीट
मायावती ट्वीट

प्रियंका गांधी ने शनिवार को एक साक्षात्कार में बसपा प्रमुख के चुनाव प्रचार में 'निष्क्रिय' रहने का आरोप लगाते हुए कहा था कि मैं बहुत हैरान हूं कि चुनाव शुरू हो गया है और हम बीच चुनाव में हैं लेकिन उन्होंने (मायावती) चुप्पी साध रखी है, यह मेरी समझ के बाहर है.

नयी दिल्‍ली में कांग्रेस मुख्यालय में दो दिन पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए युवाओं को लेकर घोषणापत्र जारी करने के दौरान पत्रकारों ने जब प्रियंका गांधी से पूछा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा तो उन्होंने कहा कि क्या आपको उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से कोई और चेहरा दिख रहा है? बाद में एक साक्षात्कार में प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ वह ही अपनी पार्टी का चेहरा नहीं हैं.

बहुजन समाज पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की जा रही है. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट चुनाव आयोग को भेजी है. चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद बहुजन समाज पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. बसपा के स्टार प्रचारकों में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, उनके भाई आनंद कुमार, बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र शामिल हैं.

इनके अलावा बसपा के स्टार प्रचारकों में मुनकाद अली, समसुद्दीन राइन, सतपाल पीपला, गोरे लाल यादव, राजकुमार गौतम, सूरज सिंह जाटव, आशीर्वाद आर्या, नकुल दुबे, प्रदीप जाटव, प्रताप सिंह बघेल, दिनेश कुमार, कमल सिंह राज, करतार सिंह नागर, चांद सिंह कश्यप, सत्य प्रकाश, मनोज जाटव, जगपाल ननौता, संघरत्न सेठी, रामनरेश कर्दम, संतोष आनंद, दारा सिंह आजाद, सत्य प्रकाश कर्दम, प्रेमचंद्र गौतम, रणवीर सिंह कश्यप, गजराज सिंह विमल, अशोक सिंह व लक्ष्मण सिंह शामिल हैं.

पढ़ेंः यूपी इलेक्शन 2022: सपा के लिए मुलायम सिंह यादव सहित 30 स्टार प्रचारक करेंगे प्रचार

बता दें कि 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के लिए बसपा ने चुनाव प्रचारकों की यह लिस्ट जारी की है. बसपा ने पहले चरण के चुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों को सूची में शामिल किया है. जारी पत्र में बताया गया है कि इन लोगों को ही प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए स्टार प्रचारक की श्रेणी दी जाएगी.

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते ट्वीट किया है. सोशल मीडिया पर मायावती ने ट्वीट करते लिखा कि, 'यूपी विधानसभा आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज्यादा खस्ताहाल बनी हुई है कि इनकी सीएम की उम्मीदवार ने कुछ घंटों के भीतर ही अपना स्टैण्ड बदल डाला है. ऐसे में बेहतर होगा कि लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें, बल्कि एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही वोट दें.

ट्वीट में मायावती आगे लिखतीं है कि यूपी में कांग्रेस जैसी पार्टियां लोगों की नजर में वोट काटने वाली पार्टियां हैं ऐसे में भाजपा को यूपी की सत्ता से बाहर करके यहां सर्वसमाज के हित में व इनके जाने-परखे नेतृत्व वाली सरकार की जरूरत है, जिसमें बीएसपी का स्थान वास्तव में नंबर-1 पर है. गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले मायावती का ये ट्वीट कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी के लिए सिरदर्द साबित होगा.

मायावती ट्वीट
मायावती ट्वीट

प्रियंका गांधी ने शनिवार को एक साक्षात्कार में बसपा प्रमुख के चुनाव प्रचार में 'निष्क्रिय' रहने का आरोप लगाते हुए कहा था कि मैं बहुत हैरान हूं कि चुनाव शुरू हो गया है और हम बीच चुनाव में हैं लेकिन उन्होंने (मायावती) चुप्पी साध रखी है, यह मेरी समझ के बाहर है.

नयी दिल्‍ली में कांग्रेस मुख्यालय में दो दिन पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए युवाओं को लेकर घोषणापत्र जारी करने के दौरान पत्रकारों ने जब प्रियंका गांधी से पूछा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा तो उन्होंने कहा कि क्या आपको उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से कोई और चेहरा दिख रहा है? बाद में एक साक्षात्कार में प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ वह ही अपनी पार्टी का चेहरा नहीं हैं.

बहुजन समाज पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की जा रही है. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट चुनाव आयोग को भेजी है. चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद बहुजन समाज पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. बसपा के स्टार प्रचारकों में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, उनके भाई आनंद कुमार, बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र शामिल हैं.

इनके अलावा बसपा के स्टार प्रचारकों में मुनकाद अली, समसुद्दीन राइन, सतपाल पीपला, गोरे लाल यादव, राजकुमार गौतम, सूरज सिंह जाटव, आशीर्वाद आर्या, नकुल दुबे, प्रदीप जाटव, प्रताप सिंह बघेल, दिनेश कुमार, कमल सिंह राज, करतार सिंह नागर, चांद सिंह कश्यप, सत्य प्रकाश, मनोज जाटव, जगपाल ननौता, संघरत्न सेठी, रामनरेश कर्दम, संतोष आनंद, दारा सिंह आजाद, सत्य प्रकाश कर्दम, प्रेमचंद्र गौतम, रणवीर सिंह कश्यप, गजराज सिंह विमल, अशोक सिंह व लक्ष्मण सिंह शामिल हैं.

पढ़ेंः यूपी इलेक्शन 2022: सपा के लिए मुलायम सिंह यादव सहित 30 स्टार प्रचारक करेंगे प्रचार

बता दें कि 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के लिए बसपा ने चुनाव प्रचारकों की यह लिस्ट जारी की है. बसपा ने पहले चरण के चुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों को सूची में शामिल किया है. जारी पत्र में बताया गया है कि इन लोगों को ही प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए स्टार प्रचारक की श्रेणी दी जाएगी.

Last Updated : Jan 23, 2022, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.