ETV Bharat / bharat

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत नाजुक - कल्याण सिंह की हेल्थ

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) की हालत नाजुक है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है.

पूर्व
पूर्व
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 12:37 PM IST

लखनऊ : लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (89) की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है.

एसजीपीजीआई द्वारा बुधवार सुबह जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, कल्याण सिंह की स्वास्थ्य स्थिति नाजुक है. उन्हें मंगलवार की शाम से जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है. एसजीपीजीआई के बयान के मुताबिक, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ चिकित्सक पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए और उनके स्वास्थ्य से जुड़े तमाम पहलुओं पर निरंतर ध्यान रख रहे हैं. एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आर. के. धीमान कल्याण सिंह के इलाज की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.
बता दें कि राजस्थान तथा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल (Governor of Rajasthan and Himachal Pradesh) रह चुके कल्याण सिंह (Kalyan Singh) को चार जुलाई को संक्रमण के कारण एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उनका इलाज राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में किया जा रहा था. सोमवार की रात उनकी तबीयत अधिक बिगड़ने के बाद से परिवार के लोगों को भी अस्पताल बुला लिया गया था. इसके बाद मंगलवार को कई जांचों के बाद डाक्टरों ने हालत नियंत्रित होने की बात कही है. अब फिर उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

लोहिया संस्थान में जांच के दौरान अनियंत्रित ब्लड शुगर, एक्यूट बैक्टीरियल इंफेक्शन की शिकायत पाई गई थी. उनके शरीर में सूजन और संक्रमण मिला था. मस्तिष्क के सीटी स्कैन में खून का थक्का भी पाया गया.

बीते दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह समेत कई नेताओं ने मुलाकात कर उनका हालचाल लिया था. उनके इलाज के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है. जिसमें प्रो बनानी पोद्दार, प्रो अफजल अहमद, प्रो नारायण प्रसाद, प्रो सुनील प्रधान, प्रो वीके पालीवाल, प्रो ईश भाटिया, प्रो अमित केसरी हैं.

इसे भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत गंभीर, वेंटीलेटर पर शिफ्ट

एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ आरके धीमान के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री को सांस लेने में कठिनाई हो रही है. पहले उन्हें हाई प्रेशर ऑक्सीजन मास्क (NIV) पर रखा गया है. वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम उनके उपचार में लगी है.

लखनऊ : लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (89) की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है.

एसजीपीजीआई द्वारा बुधवार सुबह जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, कल्याण सिंह की स्वास्थ्य स्थिति नाजुक है. उन्हें मंगलवार की शाम से जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है. एसजीपीजीआई के बयान के मुताबिक, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ चिकित्सक पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए और उनके स्वास्थ्य से जुड़े तमाम पहलुओं पर निरंतर ध्यान रख रहे हैं. एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आर. के. धीमान कल्याण सिंह के इलाज की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.
बता दें कि राजस्थान तथा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल (Governor of Rajasthan and Himachal Pradesh) रह चुके कल्याण सिंह (Kalyan Singh) को चार जुलाई को संक्रमण के कारण एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उनका इलाज राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में किया जा रहा था. सोमवार की रात उनकी तबीयत अधिक बिगड़ने के बाद से परिवार के लोगों को भी अस्पताल बुला लिया गया था. इसके बाद मंगलवार को कई जांचों के बाद डाक्टरों ने हालत नियंत्रित होने की बात कही है. अब फिर उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

लोहिया संस्थान में जांच के दौरान अनियंत्रित ब्लड शुगर, एक्यूट बैक्टीरियल इंफेक्शन की शिकायत पाई गई थी. उनके शरीर में सूजन और संक्रमण मिला था. मस्तिष्क के सीटी स्कैन में खून का थक्का भी पाया गया.

बीते दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह समेत कई नेताओं ने मुलाकात कर उनका हालचाल लिया था. उनके इलाज के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है. जिसमें प्रो बनानी पोद्दार, प्रो अफजल अहमद, प्रो नारायण प्रसाद, प्रो सुनील प्रधान, प्रो वीके पालीवाल, प्रो ईश भाटिया, प्रो अमित केसरी हैं.

इसे भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत गंभीर, वेंटीलेटर पर शिफ्ट

एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ आरके धीमान के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री को सांस लेने में कठिनाई हो रही है. पहले उन्हें हाई प्रेशर ऑक्सीजन मास्क (NIV) पर रखा गया है. वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम उनके उपचार में लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.