ETV Bharat / bharat

असम के पूर्व विधायक आतंकी समूह गठित करने के प्रयासों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार: पुलिस - terror group

कोकराझार की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नबनीता शर्मा ने कहा कि असम के पूर्व विधायक हितेश बासुमतारी के घर से गोला बारूद के साथ अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए. उन्होंने कहा कि कुछ लोग एक नया आतंकवादी संगठन बनाने की कोशिश कर रहे हैं और इस सिलसिले में हमने इन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Former Assam MLA Hitesh Basumatary
असम के पूर्व विधायक हितेश बासुमतारी
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 8:44 AM IST

कोकराझार: असम के पूर्व विधायक हितेश बासुमतारी को दो अन्य लोगों के साथ आतंकी समूह बनाने के प्रयासों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (कोकराझार) नवनीता शर्मा ने कहा कि बासुमतारी के घर से गोला-बारूद के साथ 'अत्याधुनिक हथियार' बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि बासुमतारी को शुक्रवार रात बक्सा जिले में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें: मेघालय-असम के बीच सीमा समझौते पर HC के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए दो अन्य व्यक्ति बोडोलैंड जातीय सुरक्षा मंच का कार्यकारी अध्यक्ष दाओराव देखराब नारजारी और बोडोलैंड कान्ट्रैक्ट एसोसिएशन अध्यक्ष बिक्रम दैमारी हैं. जहां नारजारी को कोकराझार से गिरफ्तार किया गया, वहीं दैमारी को उदलगुरी से गिरफ्तार किया गया. शर्मा ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक नया आतंकवादी संगठन बनाने की कोशिश कर रहे हैं और इस सिलसिले में हमने इन लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: नवंबर में लापता असम की महिला और उसका बेटा पाकिस्तान की जेल में

कोकराझार में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किए जाने पर बासुमतारी और दैमारी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि नारजारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि आगे की जानकारी जांच के बाद पता चलेगी. बासुमतारी 2011 में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के टिकट पर चपागुरी से विधायक चुने गए थे.

पढ़ें: कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से नियमानुसार असम परिसीमन सुनिश्चित करने का किया आग्रह

कोकराझार: असम के पूर्व विधायक हितेश बासुमतारी को दो अन्य लोगों के साथ आतंकी समूह बनाने के प्रयासों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (कोकराझार) नवनीता शर्मा ने कहा कि बासुमतारी के घर से गोला-बारूद के साथ 'अत्याधुनिक हथियार' बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि बासुमतारी को शुक्रवार रात बक्सा जिले में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें: मेघालय-असम के बीच सीमा समझौते पर HC के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए दो अन्य व्यक्ति बोडोलैंड जातीय सुरक्षा मंच का कार्यकारी अध्यक्ष दाओराव देखराब नारजारी और बोडोलैंड कान्ट्रैक्ट एसोसिएशन अध्यक्ष बिक्रम दैमारी हैं. जहां नारजारी को कोकराझार से गिरफ्तार किया गया, वहीं दैमारी को उदलगुरी से गिरफ्तार किया गया. शर्मा ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक नया आतंकवादी संगठन बनाने की कोशिश कर रहे हैं और इस सिलसिले में हमने इन लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: नवंबर में लापता असम की महिला और उसका बेटा पाकिस्तान की जेल में

कोकराझार में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किए जाने पर बासुमतारी और दैमारी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि नारजारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि आगे की जानकारी जांच के बाद पता चलेगी. बासुमतारी 2011 में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के टिकट पर चपागुरी से विधायक चुने गए थे.

पढ़ें: कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से नियमानुसार असम परिसीमन सुनिश्चित करने का किया आग्रह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.