बेंगलुरु : तमिलनाडु के पूर्व मंत्री एम मणिकनंदन को चेन्नई पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है. अन्नाद्रमुक के नेता और पूर्व मंत्री पर मलेशियाई महिला ने रेप, गर्भपात कराने और आपराधिक धमकी देने के आरोप लगाए है.
इस मामले में मद्रास उच्च न्यायालय ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था, जिसके बाद से वह गिरफ्तारी से बच रहे थे.