चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के एक व्यापारी ने अभिनेता सलमान खान (actor salman khan) के खिलाफ पुलिस को शिकायत (complaint to police) दी है. व्यापारी का आरोप है कि सलमान खान (salman khan) और उनकी कंपनी ने धोखाधड़ी की है, जिस कारण उन्हें दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
व्यापारी अरुण गुप्ता ने सलमान खान के साथ उनकी बहन अलवीरा और उनकी बीइंग ह्यूमन कंपनी के कई अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दी है. व्यापारी का कहना है कि उन्होंने बीइंग ह्यूमन कंपनी का शोरूम खोला था. जिस पर कई करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन अब कंपनी उन्हें दिल्ली से सामान नहीं भेज रही है. इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट भी बंद आ रही है.
पढ़ें- महाराष्ट्र : ED ऑफिस पहुंचे एनसीपी नेता एकनाथ खडसे
व्यापारी अरुण गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि सलमान खान की कंपनी बीइंग ह्यूमन के नाम पर उनके साथ करोड़ों रुपये की ठगी की गई है. जिस कारण उन्होंने अभिनेता सलमान खान, उनकी बहन अलवीरा, बीइंग ह्यूमन कंपनी के सीईओ प्रकाश कपारे संध्या संतोष अनूप रंगा समेत कई अधिकारियों पर लगाए हैं.
इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि व्यापारी अरुण गुप्ता की शिकायत पर सलमान खान और बाकी लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है और उन्हें जवाब देने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है.