ETV Bharat / bharat

बनारस की सड़कों पर विदेशी महिला ने फिर मचाया उत्पात, मेंटल हॉस्पिटल से भागी है रूस की महिला - वाराणसी में रूसी महिला का हंगामा

Russian Woman Havoc : वाराणसी में रूस की इसी महिला ने तीसरी बार सड़क पर हंगामा किया है. किसी का बैग छीन कर भागने लगी तो किसी का ट्रॉली बैग और दुपट्टा खींचने लगी. देखें पूरी घटना का वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2023, 12:31 PM IST

वाराणसी की सड़कों पर उत्पात मचाती विदेशी महिला का वीडियो.

वाराणसी: एक बार फिर वाराणसी में विदेशी महिला ने सड़क पर हंगामा किया. घटना वाराणसी के पोस्ट इलाका कहे जाने वाले गोदौलिया चौराहे की है. यहां पर एक विदेशी महिला हंगामा करती नजर आई. विदेशी महिला ने वहां मौजूद लोगों को काफी परेशान किया. कभी किसी का बैग छीन कर भाग रही थी तो कभी किसी का ट्रॉली बैग तो किसी का दुपट्टा खींचने लगी.

पांच महीने पहले भी विदेशी महिला कर चुकी है हंगामाः लगभग 15 मिनट तक बुधौलिया चौराहे पर विदेशी महिला ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद वह दशा सुमेर घाट पहुंच गई और पुलिस से भी काफी देर तक बहस करने लगी. यह वही महिला है जिसने पांच महीने पहले भी मड़वाड़ी थाना अंतर्गत क्षेत्र में जमकर बवाल काटा था. इस घटना के बाद भी दिल्ली स्थित रूस दूतावास को सूचना दी गई थी और महिला को दिल्ली भेजा गया था. लेकिन, दोबारा वह दिल्ली से वापस आ गई. यहां वह हरिश्चंद्र घाट के एक लौज में रह रही थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस महिला का नाम स्नो व्हाइट है और वह रूस की रहने वाली है.

पानी की टंकी पर भी चढ़ चुकी है विदेशी महिलाः दिल्ली से लौटकर विदेशी महिला काफी दिनों से बनारस में रह रही थी. 19 अक्टूबर को भी उसने हंगामा किया था, जिसके बाद उसे पांडेपुर स्थित मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां वह एक दिन पानी की टंकी पर चढ़ गई थी. अभी तीन-चार दिन पहले विदेशी महिला मेंटल हॉस्पिटल से भाग निकली. इसके बाद शुक्रवार की रात गोदौलिया चौराहे पर जमकर हंगामा किया. इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी वाराणसी प्रशासन ने एक बार फिर से रूस के दूतावास को दी है.

ये भी पढ़ेंः विदेशी महिला ने कार की छत पर बैठकर किया हाईवोल्टेज ड्रामा...देखें वीडियो

वाराणसी की सड़कों पर उत्पात मचाती विदेशी महिला का वीडियो.

वाराणसी: एक बार फिर वाराणसी में विदेशी महिला ने सड़क पर हंगामा किया. घटना वाराणसी के पोस्ट इलाका कहे जाने वाले गोदौलिया चौराहे की है. यहां पर एक विदेशी महिला हंगामा करती नजर आई. विदेशी महिला ने वहां मौजूद लोगों को काफी परेशान किया. कभी किसी का बैग छीन कर भाग रही थी तो कभी किसी का ट्रॉली बैग तो किसी का दुपट्टा खींचने लगी.

पांच महीने पहले भी विदेशी महिला कर चुकी है हंगामाः लगभग 15 मिनट तक बुधौलिया चौराहे पर विदेशी महिला ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद वह दशा सुमेर घाट पहुंच गई और पुलिस से भी काफी देर तक बहस करने लगी. यह वही महिला है जिसने पांच महीने पहले भी मड़वाड़ी थाना अंतर्गत क्षेत्र में जमकर बवाल काटा था. इस घटना के बाद भी दिल्ली स्थित रूस दूतावास को सूचना दी गई थी और महिला को दिल्ली भेजा गया था. लेकिन, दोबारा वह दिल्ली से वापस आ गई. यहां वह हरिश्चंद्र घाट के एक लौज में रह रही थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस महिला का नाम स्नो व्हाइट है और वह रूस की रहने वाली है.

पानी की टंकी पर भी चढ़ चुकी है विदेशी महिलाः दिल्ली से लौटकर विदेशी महिला काफी दिनों से बनारस में रह रही थी. 19 अक्टूबर को भी उसने हंगामा किया था, जिसके बाद उसे पांडेपुर स्थित मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां वह एक दिन पानी की टंकी पर चढ़ गई थी. अभी तीन-चार दिन पहले विदेशी महिला मेंटल हॉस्पिटल से भाग निकली. इसके बाद शुक्रवार की रात गोदौलिया चौराहे पर जमकर हंगामा किया. इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी वाराणसी प्रशासन ने एक बार फिर से रूस के दूतावास को दी है.

ये भी पढ़ेंः विदेशी महिला ने कार की छत पर बैठकर किया हाईवोल्टेज ड्रामा...देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.