ETV Bharat / bharat

मुंबई एयरपोर्ट पर ₹ 7 करोड़ के ड्रग्स के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार - drugs seized

एनसीबी ने बताया कि भरोसेमंद सूत्रों से खबर मिली थी कि मुंबई एयरपोर्ट पर एक विदेशी नागरिक ड्रग्स की तस्करी कर रहा है. जिसके तुरंत बाद एनसीबी मुंबई जोनल यूनिट ने हवाई अड्डे पर निगरानी रख संदिग्ध की पहचान की.

विदेशी नागरिक गिरफ्तार
विदेशी नागरिक गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 12:28 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji International Airport) पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम को बड़ी सफलता मिली है. एनसीबी ने ड्रग्स का कारोबार करने वाले एक विदेशी नागरिक को धर दबोचा है. विदेशी नागरिक के पास से सात करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद (drugs seized) किया गया है.

हैरान करने वाली बात यह है कि तस्कर ने ड्रग्स अपने पेट में छिपा रखा था.

एनसीबी ने बताया कि भरोसेमंद सूत्रों से खबर मिली थी कि मुंबई एयरपोर्ट पर एक विदेशी नागरिक ड्रग्स की तस्करी कर रहा है. जिसके तुरंत बाद एनसीबी मुंबई जोनल यूनिट ने हवाई अड्डे पर निगरानी रख संदिग्ध की पहचान की. इसके बाद उससे गहन पूछताछ की.

पढ़ें : NCB ने चरस, मेफेड्रोन और 17.5 लाख रुपये जब्त किए, तीन गिरफ्तार

हालांकि, जब उसके सामानों की तलाशी ली गई तो उसके पास से कुछ भी प्रतिबंधित वस्तु नहीं मिली लेकिन जब उसका चिकित्सीय परीक्षण किया गया तो पेट में ड्रग्स छिपाए रखे जाने का पता चला, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां संदिग्ध के पेट से चिकित्सकीय देखरेख में नशीले पदार्थ बरामद किये गए. बरामद किये गए ड्रग्स की कीमत सात करोड़ रुपये बताई जा रही है.

बता दें कि छह अगस्त को एनसीबी ने एक नाइजीरियाई नागरिक को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी (international drugs smuggling) के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसके पास से 102 ग्राम कोकिन बरामद किये गए थे. इस तरह के मामलों में अब तक एनसीबी -मुंबई ने 22 विदेशी नागरिकों को पकड़ चुकी है.

मुंबई : महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji International Airport) पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम को बड़ी सफलता मिली है. एनसीबी ने ड्रग्स का कारोबार करने वाले एक विदेशी नागरिक को धर दबोचा है. विदेशी नागरिक के पास से सात करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद (drugs seized) किया गया है.

हैरान करने वाली बात यह है कि तस्कर ने ड्रग्स अपने पेट में छिपा रखा था.

एनसीबी ने बताया कि भरोसेमंद सूत्रों से खबर मिली थी कि मुंबई एयरपोर्ट पर एक विदेशी नागरिक ड्रग्स की तस्करी कर रहा है. जिसके तुरंत बाद एनसीबी मुंबई जोनल यूनिट ने हवाई अड्डे पर निगरानी रख संदिग्ध की पहचान की. इसके बाद उससे गहन पूछताछ की.

पढ़ें : NCB ने चरस, मेफेड्रोन और 17.5 लाख रुपये जब्त किए, तीन गिरफ्तार

हालांकि, जब उसके सामानों की तलाशी ली गई तो उसके पास से कुछ भी प्रतिबंधित वस्तु नहीं मिली लेकिन जब उसका चिकित्सीय परीक्षण किया गया तो पेट में ड्रग्स छिपाए रखे जाने का पता चला, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां संदिग्ध के पेट से चिकित्सकीय देखरेख में नशीले पदार्थ बरामद किये गए. बरामद किये गए ड्रग्स की कीमत सात करोड़ रुपये बताई जा रही है.

बता दें कि छह अगस्त को एनसीबी ने एक नाइजीरियाई नागरिक को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी (international drugs smuggling) के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसके पास से 102 ग्राम कोकिन बरामद किये गए थे. इस तरह के मामलों में अब तक एनसीबी -मुंबई ने 22 विदेशी नागरिकों को पकड़ चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.