नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय के अनुसार विदेश मंत्री, डॉ एस जयशंकर 10 से 12 सितंबर के बीच सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा करेंगे. भारत के विदेश मंत्री के रूप में सऊदी अरब साम्राज्य में उनकी यह पहली यात्रा होगी. फिलहाल विदेश मंत्री एस जयशंकर जापान की यात्रा पर हैं. उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ‘टू प्लस टू’ वार्ता’ में भाग लिया था.
-
External Affairs Minister, Dr S Jaishankar, will pay an official visit to the Kingdom of Saudi Arabia from 10-12 September. This will be his first visit to the Kingdom as External Affairs Minister of India: MEA pic.twitter.com/D1XiTJwuRc
— ANI (@ANI) September 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">External Affairs Minister, Dr S Jaishankar, will pay an official visit to the Kingdom of Saudi Arabia from 10-12 September. This will be his first visit to the Kingdom as External Affairs Minister of India: MEA pic.twitter.com/D1XiTJwuRc
— ANI (@ANI) September 9, 2022External Affairs Minister, Dr S Jaishankar, will pay an official visit to the Kingdom of Saudi Arabia from 10-12 September. This will be his first visit to the Kingdom as External Affairs Minister of India: MEA pic.twitter.com/D1XiTJwuRc
— ANI (@ANI) September 9, 2022
बता दे कि विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा से शुक्रवार को मुलाकात की और क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए दोनों देशों के हितों और नीतियों के निकट समन्वय की महत्ता को रेखांकित किया. सिंह और जयशंकर ने जापान के विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा और रक्षा मंत्री हमदा यासुकाजु के साथ बृहस्पतिवार को ‘टू प्लस टू’ वार्ता’ में भाग लिया था.
जयशंकर ने ट्वीट किया, 'हमारी 'टू प्लस टू' बैठक के बाद प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा से बात करके खुशी हुईं. भारत और जापान के हितों एवं उनकी नीतियों के बीच निकट समन्वय के महत्व को रेखांकित किया.' उन्होंने कहा कि बैठक में भरोसा जताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किशिदा ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने को लेकर जो रूपरेखा तैयार की है, उसे जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- टोक्यो में जापान के पीएम फुमियो किशिदा से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
सिंह ने ट्वीट किया कि भारत और जापान के बीच साझेदारी की क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका होगी. सिंह ने इस बैठक के दौरान जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबो के निधन पर शोक व्यक्त किया. आबे का एक राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान गोली मारे जाने के बाद आठ जुलाई को निधन हो गया था.