हैदराबाद : शमशाबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज एक बड़ा मामला सामने आया है. कस्टम विभाग की एक टीम ने यहां यात्रियों की जांच के दौरान एक करोड़ तीन लाख की विदेशी मुद्रा बरामद की.
जानकारी के मुताबिक, खुफिया सूत्रों से खबर मिलने पर इंटेलिजेंस के अधिकारी अलर्ट हो गए और जांच सख्त कर दी, इसी दौरान मोहम्मद नामक एक यात्री पर संदेह हुआ तो सीआईएसएफ की टीम ने उसकी अलग से जांच की. यात्री के बैग से करोड़ों की विदेशी मुद्रा बरामद हुई.
पढ़ेंः हैदराबाद में 'जलपरी' रूपी बच्चे का हुआ जन्म, 2 घंटे बाद हुई मौत
बताया जा रहा है कि मोहम्मद उन मुद्राओं को लेकर हैदराबाद से दुबई जा रहा था.