बेंगलुरु : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए कर्नाटक से अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपना नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी एम के विश्वालक्ष्मी को सौंपा. राज्य सभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, पूर्व सीएम बीएसवाई येदियुरप्पा, बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार कतील, मंत्री मधुस्वामी, आर अशोक, मुनिरत्न और वी सोमन्ना भी मौजूद थे. नामांकन पत्र जमा करने से पहले, निर्मला सीतारमन ने गवी गंगाधरेश्वर मंदिर का दौरा किया और विशेष पूजा-अर्चना की. मंदिर पहुंचीं निर्मला सीतारमण का भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने आरती, अराशिना-कुंकुम और नारे लगाकर स्वागत किया. विधायक रविसुब्रमण्य और एमएलसी भारती शेट्टी वहां मौजूद थीं.
बता दें कि राज्य सभा सांसद निर्मला सीतारमण का उच्च सदन का कार्यकाल 1 अगस्त को समाप्त होने वाला है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए रविवार को अपने 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. जिनमें केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण को क्रमश: महाराष्ट्र और कर्नाटक से उम्मीदवार घोषित किया. इन 16 उम्मीदवारों में से छह उत्तर प्रदेश से हैं. पार्टी ने राज्य से दो महिलाओं दर्शना सिंह और संगीता यादव को मैदान में उतारा है.
पार्टी ने कर्नाटक, महाराष्ट्र और बिहार से दो-दो और मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड व हरियाणा से एक-एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की. हरियाणा से राज्यसभा सदस्य रहे भाजपा महासचिव दुष्यंत गौतम का नाम उम्मीदवारों की पहली सूची में नहीं है. पार्टी ने हरियाणा से पूर्व विधायक कृष्ण लाल पंवार को उम्मीदवार बनाया है. मध्य प्रदेश से कविता पाटीदार, राजस्थान से घनश्याम तिवारी और उत्तराखंड से कल्पना सैनी के नामों की घोषणा की गई है. बिहार से पार्टी ने सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा की विज्ञप्ति के अनुसार अनिल सुखदेवराव बोंडे को महाराष्ट्र से जबकि जग्गेश को कर्नाटक से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का नाम लिस्ट में नहीं है, जबिक अगले महीने के पहले हफ्ते में उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है.
यह भी पढ़ें-RS के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट पर मनीष तिवारी का तंज- उच्च सदन बना 'पार्किंग लॉट'