चित्तौड़गढ़. राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने बुधवार को जिले के निंबाहेड़ा में नाकाबंदी कर एक बोलेरो से करीब 10 करोड़ रुपए के आभूषण पकड़े. वहीं, बरामद सोने-चांदी के आभूषण उदयपुर की एक फर्म के बताए जा रहे हैं. फिलहाल टीम के अधिकारी आभूषण से संबंधित दस्तावेजों की जांच में जुटे हैं. निंबाहेड़ा के सब डिविजनल ऑफिसर रमेश सीरवी ने बताया कि टीम की ओर से नाकाबंदी की गई थी.
इसी दौरान मध्यप्रदेश की ओर से आ रही एक बोलेरो को रोका गया. तलाशी लेने पर उसमें से सोने-चांदी के गहने बरामद हुए. जिनकी अनुमानित कीमत 10 करोड़ रुपए आंकी गई है. वहीं, चालक ने पूछताछ में ये ज्वेलरी रतलाम की एक फर्म के होने की बात कही. साथ ही कहा कि ये माल रतलाम से उदयपुर ले जाई जा रही थी. वहां से ज्वेलरी को भीलवाड़ा, कोटा और बांसवाड़ा में सप्लाई किया जाना था. सूचना पर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल भी मौके पहुंचे. उन्होंने बताया कि फर्म से जुड़े लोगों ने उनके पास दस्तावेज होने की बात कही है. जिनकी टीम के अधिकारी जांच कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - जोधपुरः सूने मकान से चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, चुराया हुआ 30 तोला सोना बरामद
चित्तौड़गढ़ से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम भी पहुंच गई है. फर्म से स्टॉक रजिस्टर मंगाया गया है. जिसके जांच के बाद इस मामले में किसी अंतिम नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा. आपको बता दें कि निर्वाचन विभाग की विभिन्न टीमों के अलावा पुलिस व प्रशासन की ओर से भी सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है. साथ ही जगह-जगह नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है.