ETV Bharat / bharat

असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार, 2.71 लाख लोग प्रभावित

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 10:41 PM IST

ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का स्तर ज्यादातर जिलों में घट रहा है लेकिन जोरहाट, डिब्रूगढ़, सोनितपुर और धुबरी में वे खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

2.71 लाख लोग प्रभावित
2.71 लाख लोग प्रभावित

गुवाहाटी : असम में बाढ़ की स्थिति में मामूली सुधार हुआ है और प्रभावित लोगों की संख्या लगभग 2.22 लाख घट गई है लेकिन शुक्रवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई. एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की ओर से जारी बयान के अनुसार अभी 22 जिलों में 2.71 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.

गुरुवार को 4.93 लाख लोग प्रभावित थे. गोलपाड़ा जिले में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई जिसके बाद बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. एक अधिकारी ने बताया कि ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का स्तर ज्यादातर जिलों में घट रहा है लेकिन जोरहाट, डिब्रूगढ़, सोनितपुर और धुबरी में वे खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

पढ़ें : मिजोरम ने हमारे क्षेत्र में पुल बनाने की कोशिश की, रोका गया : असम

बुलेटिन में कहा गया कि बारपेटा, बिस्वनाथ, बोंगईगांव, कछार, चिरांग, दरंग, धेमाजी, डिब्रूगढ़, गोलपाड़ा, गोलाघाट, जोरहाट, कामरूप ग्रामीण, कामरूप मेट्रो, लखीमपुर, माजुली, मोरीगांव, नागांव, नलबाड़ी, शिवसागर, सोनितपुर और दक्षिण सलमारा जिले में 2.71 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.

बुलेटिन के अनुसार, 1,159 गांव डूब गए हैं और 31,907 हेक्टेयर भूमि पर फसल नष्ट हो गई है. कुल 3,449 लोगों ने 13 जिलों में 54 राहत शिविरों में आश्रय लिया है.

(पीटीआई-भाषा)

गुवाहाटी : असम में बाढ़ की स्थिति में मामूली सुधार हुआ है और प्रभावित लोगों की संख्या लगभग 2.22 लाख घट गई है लेकिन शुक्रवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई. एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की ओर से जारी बयान के अनुसार अभी 22 जिलों में 2.71 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.

गुरुवार को 4.93 लाख लोग प्रभावित थे. गोलपाड़ा जिले में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई जिसके बाद बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. एक अधिकारी ने बताया कि ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का स्तर ज्यादातर जिलों में घट रहा है लेकिन जोरहाट, डिब्रूगढ़, सोनितपुर और धुबरी में वे खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

पढ़ें : मिजोरम ने हमारे क्षेत्र में पुल बनाने की कोशिश की, रोका गया : असम

बुलेटिन में कहा गया कि बारपेटा, बिस्वनाथ, बोंगईगांव, कछार, चिरांग, दरंग, धेमाजी, डिब्रूगढ़, गोलपाड़ा, गोलाघाट, जोरहाट, कामरूप ग्रामीण, कामरूप मेट्रो, लखीमपुर, माजुली, मोरीगांव, नागांव, नलबाड़ी, शिवसागर, सोनितपुर और दक्षिण सलमारा जिले में 2.71 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.

बुलेटिन के अनुसार, 1,159 गांव डूब गए हैं और 31,907 हेक्टेयर भूमि पर फसल नष्ट हो गई है. कुल 3,449 लोगों ने 13 जिलों में 54 राहत शिविरों में आश्रय लिया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.