सहारनपुर: पानी के तेज बहाव में फंसे कई लोगों को रेस्क्यू करके निकाला गया. अचानक आए जनसैलाब के कारण मां शाकुंभरी के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की कई कारें बह गईं और कई श्रद्धालुओं ने किसी तरह अपनी जान बचाई.
शिवालिक पहाड़ियों में पर हो रही लगातार बारिश के कारण सोमवार की शाम को शाकुंभरी खोल में अचानक जलसैलाब आ गया. अचानक तेजी से आए जल बहाव में एक बस एवं कई कारें बह गईं. इस जलसैलाब से लोगों ने भागकर जान बचाई.
ये भी पढ़ें- हरतालिका तीज का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि