ETV Bharat / bharat

Flights Grounded Across US : पूरे अमेरिका में विमान सेवा ठप, अफरा-तफरी का माहौल - पूरे अमेरिका में थम गईं उड़ानें

अमेरिका में एयरपोर्ट के कंप्यूटरों में गड़बड़ी के चलते पूरे अमेरिका में उड़ानें रोक दी गई हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि यह साइबर अटैक हो सकता है. कुछ देर तक अफरा-तफरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी. us flight grounded.

Flights Grounded Across US
पूरे अमेरिका में थम गईं उड़ानें
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 4:59 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 5:54 PM IST

वांशिगटन : तकनीकी खराबी के कारण पूरे अमेरिका में विमानों की उड़ानें थम गईं हैं. इसकी वजह तकनीकी खामियां हैं. जानकारी के अनुसार इन खामियों को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. कई विमानों की उड़ानों को रद्द भी किया गया है. इसको लेकर पूरे अमेरिका में कुछ देर के लिए पैनिक जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. हालांकि, अधिकारियों ने तुरंत ही स्थित साफ कर दी.

  • Breaking: All flights across the US have been grounded due to a system failure at the Federal Aviation Administration, related to NOTAMs— impact on flights is likely to be global, more to follow. #aviation pic.twitter.com/rt8UnstDg2

    — Alex Macheras (@AlexInAir) January 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्थिति स्पष्ट होने से पहले अमेरिकी हवाई अड्डों पर यात्रियों की भीड़ के कारण अराजकता का माहौल बन गया. एफएए ने बताया कि उनकी टीम NOTAMS की गड़बड़ियों को दूर करने की कोशिश कर रही है. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेश में कंप्यूटर खराब होने के कारण पूरे अमेरिका में कई जगहों पर उड़ानों को रोक दी गई.

एजेंसी ने एक ट्वीट में कहा कि वह अपने नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम (NOTAMS) को बहाल करने पर काम कर रही है. एफएए ने कहा, "हम मामले की जांच कर रहे हैं और अब सिस्टम को दोबारा बहाल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र प्रणाली में संचालन प्रभावित हैं."

  • The FAA is working to restore its Notice to Air Missions System. We are performing final validation checks and reloading the system now.

    Operations across the National Airspace System are affected.

    We will provide frequent updates as we make progress.

    — The FAA ✈️ (@FAANews) January 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक्सपर्ट का कहना है कि यह साइबर अटैक हो सकता है. पूरे देश की एयरलाइन की सभी उड़ानों को अगले आदेश तक रोक दिये जाने के कारण सभी हवाई अड्डों पर यात्री फंसे हुए हैं. एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम कमांड सेंटर ने यात्रियों को लंबे समय तक इंतजार करने की चेतावनी दे दी है. सेंटर ने यह स्वीकार किया है कि वर्तमान में इस समस्या का कोई समाधान नहीं है. उनकी वेबसाइट पर एक संदेश ने यात्रियों को चेतावनी दी कि "NOTAMS आउटेज जारी है और बहाली का कोई वर्तमान अनुमानित समय नहीं है. इस वजह से एक हॉटलाइन जारी की गई है."

आपको बता दें कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक अमेरिका में ही हवाई अड्डे हैं. 2021 के एक आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में 14712 हवाई अड्डे हैं. यहां पर हर साल लाखों लोग विमान से यात्रा करते हैं. अमेरिका में 102 इंटरनेशनल हवाई अड्डों पर इंटरनेशनल ट्रेवेल की सुविधा उपलब्ध है. दुनिया का सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट भी अमेरिका में ही है.

वांशिगटन : तकनीकी खराबी के कारण पूरे अमेरिका में विमानों की उड़ानें थम गईं हैं. इसकी वजह तकनीकी खामियां हैं. जानकारी के अनुसार इन खामियों को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. कई विमानों की उड़ानों को रद्द भी किया गया है. इसको लेकर पूरे अमेरिका में कुछ देर के लिए पैनिक जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. हालांकि, अधिकारियों ने तुरंत ही स्थित साफ कर दी.

  • Breaking: All flights across the US have been grounded due to a system failure at the Federal Aviation Administration, related to NOTAMs— impact on flights is likely to be global, more to follow. #aviation pic.twitter.com/rt8UnstDg2

    — Alex Macheras (@AlexInAir) January 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्थिति स्पष्ट होने से पहले अमेरिकी हवाई अड्डों पर यात्रियों की भीड़ के कारण अराजकता का माहौल बन गया. एफएए ने बताया कि उनकी टीम NOTAMS की गड़बड़ियों को दूर करने की कोशिश कर रही है. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेश में कंप्यूटर खराब होने के कारण पूरे अमेरिका में कई जगहों पर उड़ानों को रोक दी गई.

एजेंसी ने एक ट्वीट में कहा कि वह अपने नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम (NOTAMS) को बहाल करने पर काम कर रही है. एफएए ने कहा, "हम मामले की जांच कर रहे हैं और अब सिस्टम को दोबारा बहाल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र प्रणाली में संचालन प्रभावित हैं."

  • The FAA is working to restore its Notice to Air Missions System. We are performing final validation checks and reloading the system now.

    Operations across the National Airspace System are affected.

    We will provide frequent updates as we make progress.

    — The FAA ✈️ (@FAANews) January 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक्सपर्ट का कहना है कि यह साइबर अटैक हो सकता है. पूरे देश की एयरलाइन की सभी उड़ानों को अगले आदेश तक रोक दिये जाने के कारण सभी हवाई अड्डों पर यात्री फंसे हुए हैं. एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम कमांड सेंटर ने यात्रियों को लंबे समय तक इंतजार करने की चेतावनी दे दी है. सेंटर ने यह स्वीकार किया है कि वर्तमान में इस समस्या का कोई समाधान नहीं है. उनकी वेबसाइट पर एक संदेश ने यात्रियों को चेतावनी दी कि "NOTAMS आउटेज जारी है और बहाली का कोई वर्तमान अनुमानित समय नहीं है. इस वजह से एक हॉटलाइन जारी की गई है."

आपको बता दें कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक अमेरिका में ही हवाई अड्डे हैं. 2021 के एक आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में 14712 हवाई अड्डे हैं. यहां पर हर साल लाखों लोग विमान से यात्रा करते हैं. अमेरिका में 102 इंटरनेशनल हवाई अड्डों पर इंटरनेशनल ट्रेवेल की सुविधा उपलब्ध है. दुनिया का सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट भी अमेरिका में ही है.

Last Updated : Jan 11, 2023, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.