मंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर तकनीकी खराबी के चलते एक विमान को डायवर्ट कर दिया गया. रनवे की तकनीकी खराबी को दूर कर लिया गया है. दरअसल, मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तकनीकी खराबी की वजह से बिजली गुल हो गई थी. इसलिए रनवे पर लाइटें नहीं जल रही थीं. नतीजतन, मुंबई से इंडिगो की उड़ान 6E 5188 एटीसी के निर्देश पर केरल के कन्नूर हवाई अड्डे पर उतरा गया.
साथ ही, मंगलुरु हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेक-ऑफ को तब तक के लिए निलंबित कर दिया गया, जब तक कि तकनीकी समस्या को ठीक नहीं कर लिया गया. पता चला है कि कुछ ही देर में तकनीकी खराबी को दूर कर हवाई यातायात बहाल कर दिया गया. कहा जा रहा है कि चेन्नई और बेंगलुरु से फ्लाइट्स की लैंडिंग में देरी हुई. बहरीन जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान IX 789 में भी देरी हुई.
अब मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का रनवे वापस सामान्य हो गया है. इंजीनियरों की एक टीम ने रनवे की लाइटिंग ठीक की और उड़ानें फिर से शुरू हो गईं. एयरपोर्ट का रनवे करीब दो घंटे तक बंद रहा. रविवार रात साढ़े सात से साढ़े नौ बजे के बीच एयरपोर्ट के रनवे पर तकनीकी खराबी आ गई थी.
हीरों की तस्करी का प्रयास: दुबई में हीरे के क्रिस्टल की तस्करी की कोशिश करने के आरोप में कासरगोड के एक व्यक्ति को मंगलुरु हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया. बाजपे अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति को चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मियों ने संदेह के आधार पर पकड़ा.
निरीक्षण के दौरान व्यक्ति के अंडरवियर के पैकेट में छिपाए गए हीरे के क्रिस्टल मिले. इस मामले में दो पैकेट के अंदर 13 छोटे पैकेट में छिपाकर रखे गए 306.21 कैरेट के हीरे के क्रिस्टल मिले. इनकी कुल कीमत 1.69 करोड़ रुपए आंकी गई है. उसे तुरंत सीआईएसएफ अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया और सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया. अब पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में लेने का आदेश दिया है.