लखनऊ : उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड में खराब मौसम का असर विमानों पर भी पड़ रहा है. इसके कारण विमान अपने तय समय से उड़ान नहीं भर पा रहे हैं. वहीं विमानों का डायवर्जन भी किया जा रहा है. रविवार की सुबह दिल्ली से चलकर देहरादून जाने वाली इंडिगो के विमान को देहरादून में खराब मौसम होने के चलते एटीसी द्वारा लैंडिंग की अनुमति न मिलने पर उसे लखनऊ में उतारा गया. यहां से करीब 2 घंटे के बाद मौसम सही होने पर उसे रवाना किया गया. इसके साथ ही लखनऊ से दिल्ली जाने वाली तथा दिल्ली से लखनऊ आने वाली कई उड़ानें प्रभावित रहीं.
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार दिल्ली से देहरादून जाने वाली इंडिगो की उड़ान को रविवार की सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया. सुबह देहरादून में मौसम ज्यादा खराब था. इसके कारण विमान को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया. दिल्ली से सुबह 6:35 बजे देहरादून के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6ई 5175) करीब 1 घंटा देरी से 7:30 बजे देहरादून के लिए रवाना हुई. देहरादून पहुंचने पर मौसम खराब होने के कारण वहां के एटीसी ने विमान को उतारने की अनुमति नहीं दी, इसके बाद उसे उसे लखनऊ के लिए डायवर्ट कर दिया. सुबह करीब 9:20 बजे लखनऊ पहुंची यह फ्लाइट लगभग पौने 2 घंटे तक लखनऊ एयरपोर्ट पर ही खड़ी रही. बाद में देहरादून का मौसम सही होने पर विमान को पूर्वाह्न करीब 11:05 बजे फिर से देहरादून के लिए रवाना कर दिया गया.
वहीं लखनऊ से अमृतसर जाने वाली इंडिगो की विमान संख्या 6 6E6193 अपने निर्धारित समय 7:20 की बजाय 8:12 बजे, एयर इंडिया की लखनऊ से दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या एआई 412 अपने निर्धारित समय 8:55 के बजाय 9:51 बजे, इंडिगो की मुंबई जाने वाली उड़ान संख्या 6E2441 अपने निर्धारित समय 11:10 के बजाय 12:00 बजे, इंडिगो की ही दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या 6E5286 अपने निर्धारित समय 14:35 की बजाय 15:41 बजे, सलाम एयर की मस्कट जाने वाली उड़ान संख्या ओवी 794 अपने निर्धारित समय 14:50 के बजाय 15:36 बजे, इंडिगो की बेंगलुरु जाने वाली उड़ान संख्या 6435 अपने निर्धारित समय 16:25 की बजाय 18:31 बजे, एयर इंडिया की देहरादून जाने वाली उड़ान संख्या 91646 अपने निर्धारित समय 17:00 के बजाय 18:05 बजे रवाना हो सकी.
शनिवार को भी उत्तर प्रदेश के कानपुर का मौसम खराब होने की वजह से मुंबई से आने वाली उड़ान को लखनऊ एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया था. इसके बाद सभी यात्रियों को बस द्वारा कानपुर भेजा गया था. लगातार खराब मौसम का असर विमान सेवाओं पर पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें : तीन ट्रेनों के रेलवे प्रशासन ने बढ़ाए फेरे, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत