हैदराबाद : भारतीय जनता पार्टी की हैदराबाद में दो और तीन जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी (National Working Committee) की बैठक से पहले बीजेपी और टीआरएस पार्टियों के बीच शहर में पोस्टर वार शुरू हो गया है. एक तरफ भाजपा नेता राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए व्यापक इंतजाम में जुटे हुए हैं, वहीं भाजपा नेता शहर को कमल के फूल से पाटने के लिए पार्टी के बैनर, फ्लेक्स और होर्डिंग को लगा रहे हैं. दूसरी तरफ टीआरएस पार्टी ने मुख्यमंत्री केसीआर की तस्वीरों के साथ सरकारी योजनाओं को बढ़ावा देने वाले पोस्टर लगा दिए हैं. इतना ही नहीं ये पोस्टर और बड़े-बड़े होर्डिंग्स शहर के बेगमपेट, सिकंदराबाद परेड ग्राउंड और एचआईसीसी नोवोटेल इलाकों लगाए गए हैं, जहां पर प्रधानमंत्री मोदी जाएंगे.
बता दें कि भाजपा ने प्रचार के लिए विज्ञापन एजेंसियों से संपर्क किया तो सभी होर्डिंग्स को टीआरएस के द्वारा पहले से ही बुक कराया जा चुका है. भाजपा नेताओं का कहना है कि केसीआर सरकार अपने होर्डिंग्स से योजनाओं का प्रचार कर रही है, लेकिन बीजेपी भी पीछे नहीं हटी है. पार्टी ने सीएम केसीआर को संदर्भित बैनर, पोस्टर, प्लेक्स और होर्डिंग्स लगाए हैं जो राज्य सरकार के खिलाफ हैं. इसमें भाजपा के राज्य कार्यालय और शहर के अन्य स्थानों पर फ्लेक्स लगाए गए हैं जिसमें केसीआर का जिक्र करते हुए कहा गया है कि 'सलू डोरा - सेलावु डोरा (जिसका अर्थ है यह काफी हैअलविदा केसीआर)'. इसके जवाब में टीआरएस ने परेड ग्राउंड और अन्य क्षेत्रों में 'सलू मोदी...संपकु मोदी...अलविदा मोदी' (जिसका अर्थ है..बस मोदी..हमें मत मारो मोदी..अलविदा मोदी) के लिखे फ्लेक्स लगाए हैं.
वहीं ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के प्रवर्तन विभाग ने शहर के कुछ हिस्सों में भाजपा के द्वारा फ्लेक्स और बैनर को बिना अनुमति के लगाए जाने की शिकायत पर जुर्माना भी लगाया गया है. साथ ही बीजेपी कार्यालय में सीएम केसीआर के काउंटडाउन बोर्ड लगाए जाने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसी प्रकार कुछ अन्य क्षेत्रों में भी दंड लगाया गया है. बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण ने सीएम केसीआर की असुरक्षा की भावना से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पोस्टर वार से शहर का राजनीतिकरण करने की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद तेलंगाना का राजनीतिक परिदृश्य बदल जाएगा. उन्होंने बुधवार को संवाददाताओं से कहा था कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन उनकी पार्टी से ही संभव है.
ये भी पढ़ें - एक्शन में भाजपा, हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 2 जुलाई से, तेलंगाना पर फोकस