मदुरै: भाजपा के पर्यावरण संरक्षण विंग के जिला अध्यक्ष मुथुकुमार ने मदुरै पुलिस आयुक्त डी. सेंथिलकुमार और मदुरै नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार को एक शिकायत पत्र भेजा है.
उन्होंने प्रशासन का ध्यान प्रसिद्ध अल्बर्ट विक्टर फ्लाईओवर के पास लगे पाकिस्तान से मिलते-जुलते झंडे की ओर दिलाया है. उनके मुताबिक यह पता नहीं चल पाया है कि यह हरकत किसने की है. उन्होंने कहा कि यदि झंडा हटाया नहीं गया तो असामाजिक और राष्ट्र-विरोधी लोग इसका उपयोग पूरे देश में ऐसे झंडे फहराने के लिए करेंगे. इससे अनावश्यक सामाजिक झगड़े बढ़ेंगे और धार्मिक एकता भंग होगी. विभिन्न राजनीतिक दल और धार्मिक संगठन इस पुल पर अपने झंडे फहराने की कोशिश करेंगे जहां झंडे लगाना प्रतिबंधित है. तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था प्रभावित होगी.
उन्होंने कहा, 'हाल ही में एक अध्यादेश पारित किया गया है जो पुल की साइड की दीवारों पर विज्ञापन लगाने पर रोक लगाता है. उन्होंने कहा है कि जनहित में उन्होंने उन लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है जिन्होंने सरकारी आदेश और अनुमति का उल्लंघन करते हुए इस पुल की साइड की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया है, छेद कर दिया है और लोहे के हुक लगा दिए हैं और पाकिस्तान जैसा झंडा फहराया है.'
वहीं, इंडियन यूनियन मुस्लिम पार्टी के प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक मोहम्मद अबुबकर ने कहा,'मदुरै में अल्बर्ट विक्टर फ्लाईओवर पर फहराया गया झंडा इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी का झंडा है. बीजेपी इसे पाकिस्तान का झंडा समझ रही है. यह झंडा 75 साल पहले कैथे मिलथ ने मदुरै में फहराया था. सौ साल पहले मुस्लिम लीग पार्टी ने भारतीय संघ की किलेबंदी की थी.'
उन्होंने कहा कि 'इसका प्रयोग भारत की आजादी के पहले से ही भारतीय मुस्लिम लीग द्वारा किया जाता रहा है. जिन लोगों को इतिहास की जानकारी नहीं है, उनके द्वारा इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी के बारे में गलत सूचना फैलाई जा रही है. इस संबंध में मदुरै पुलिस कमिश्नर को पूरा स्पष्टीकरण दे दिया गया है.'