ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : 40 से ज्यादा बंदरों की हत्या, 5 गिरफ्तार - monkeys karnataka news

कर्नाटक के हासन जिले में पिछले हफ्ते लगभग 40 बंदरों की हत्या का मामला सामने आता था. अब इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

कर्नाटक में 40 से ज्यादा बंदरों की हत्या
कर्नाटक में 40 से ज्यादा बंदरों की हत्या
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 1:07 PM IST

हासन : कर्नाटक के हासन जिले में हुई लगभग 40 बंदरों की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. शुरूआती जांच में पता चला कि बंदरों को जहर दिया गया था.

दरअसल, यह घटना पिछले सप्ताह बैलुर तालुक के चौदानहल्ली गांव में हुई, जहां बदमाशों ने बंदर को मार उन्हें बोरों में भर कर सड़क किनारे फेंक दिया गया. सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. जिसके बाद उन्होंने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

कर्नाटक हाई कोर्ट ने भी इसके खिलाफ स्वेक्च्छा से मामला दर्ज कराया. कोर्ट ने वन और राजस्व विभाग (Forest and Revenue Dept) को भी मिलकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

मामले को गंभीरता से लेने वाले जिला प्रशासन को उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 4 अगस्त से पहले रिपोर्ट दाखिल करनी थी. अब पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने मामले में शामिल 5 मुख्य लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें : मोदीनगर में बंदरों का आतंक: छत पर टहल रहे कोरोना मरीज को बंदर ने काटा

DAFO बसवराज ने कहा, उन्हें वन्यजीव संरक्षण अधिनियम (Wildlife Conservation Act) के तहत गिरफ्तार किया गया है. हम बंदरों को उतना ही महत्व देते हैं जितना चीता को दिया जाता है. जांच के दौरान पता चला है कि आरोपियों ने यूगाने (Ugane) के ग्रामीणों से बंदरों को मारने के लिए पैसे लिए थे.

हासन : कर्नाटक के हासन जिले में हुई लगभग 40 बंदरों की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. शुरूआती जांच में पता चला कि बंदरों को जहर दिया गया था.

दरअसल, यह घटना पिछले सप्ताह बैलुर तालुक के चौदानहल्ली गांव में हुई, जहां बदमाशों ने बंदर को मार उन्हें बोरों में भर कर सड़क किनारे फेंक दिया गया. सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. जिसके बाद उन्होंने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

कर्नाटक हाई कोर्ट ने भी इसके खिलाफ स्वेक्च्छा से मामला दर्ज कराया. कोर्ट ने वन और राजस्व विभाग (Forest and Revenue Dept) को भी मिलकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

मामले को गंभीरता से लेने वाले जिला प्रशासन को उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 4 अगस्त से पहले रिपोर्ट दाखिल करनी थी. अब पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने मामले में शामिल 5 मुख्य लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें : मोदीनगर में बंदरों का आतंक: छत पर टहल रहे कोरोना मरीज को बंदर ने काटा

DAFO बसवराज ने कहा, उन्हें वन्यजीव संरक्षण अधिनियम (Wildlife Conservation Act) के तहत गिरफ्तार किया गया है. हम बंदरों को उतना ही महत्व देते हैं जितना चीता को दिया जाता है. जांच के दौरान पता चला है कि आरोपियों ने यूगाने (Ugane) के ग्रामीणों से बंदरों को मारने के लिए पैसे लिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.